स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

ज‍िले में बेकाबू हो रहे हालात, जनपद में 47 और लोगों में डेंगू की पुष्टि

harshita's picture

RGA न्यूज़

 डेंगू को लेकर हालात बेकाबू हो गए हैं। एक दिन में नवाबपुरा में 17 डेंगू रोगी मिलने के साथ ही शहर के सभी मुहल्लों में 47 की पुष्टि हुई है। लगातार डेंगू मरीज मिलने से स्वास्थ्य अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं।

सरकारी अस्पताल से भी मरीजों को वापस किया जा रहा है।

आगरा में कोरोना का नया केस नहीं, एक्टिव केस घटकर चार

harshita's picture

RGA न्यूज़

आगरा में कोरोना वायरस के लगातार रिपोर्ट हो रहे नए केसों को देखते हुए अब टेस्टिंग बढ़ा दी गई है हालांकि शनिवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया है वहीं एक पुराना संक्रमित ठीक भी हुआ है।

आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस घटकर चार रह गए हैं।

थम नहीं रहा आगरा में डेंगू और बुखार का कहर, छह और मौतें हुईं रिपोर्ट

harshita's picture

RGA न्यूज़

आगरा जनपद के ग्रामीण अंचल में स्थिति है ज्‍यादा खराब विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीज। शनिवार को हुई मौत में दो बच्चे शामिल। एसएन मेडिकल कॉलेज में बैड भर चुके। प्राइवेट अस्‍पतालों में भी जगह नहीं। गांवों में झोलाछाप का इलाज कर रहा और ज्‍यादा हालात खराब।

आगरा में बुखार और डेंगू बच्‍चों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

मेरठ में बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग, डेंगू के 15 नए मरीज मिले, कुल संख्या 822 हुई

harshita's picture

RGA न्यूज़

मेरठ में मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि सप्ताहभर पहले रोजाना 30 से ज्यादा मरीज मिल रहे थे जो संख्या अब आधी रह गई है। वहीं दूसरी ओर बुखार के मरीजों की भी स्क्रीनिंग लगातार की जा रही है।

मेरठ में डेंगू के डंक का कहर अभी बरकरार है।

बढने लगे डेंगू के मरीज, मिले छह मरीज, पांच की एलाइजा जांच में पुष्टि

harshita's picture

RGA न्यूज़

गोरखपुर में डेंगू का प्रकोप बढने लगा है। पांच दिन में छह मरीजों में डेगूं की पुष्टि हुई है। इनमें से दो मरीज बाहर से आए हैं। जिला अस्पताल में भर्ती जिन दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है

यूपी के इस जनपद में काेराेना जांच के नाम पर शासन को दिया जा रहा धोखा, बर्बाद हाे रहे लाखाें

harshita's picture

RGA न्यूज़

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के नाम पर जिले में फर्जीवाड़ा हो रहा है। शासन द्वारा लाखों रुपये खर्च कर कोरोना की सैंपलिंग कराई जा रही है। लेकिन जिले में सैंपलिंग के नाम पर शासन को धोखा दिया जा रहा है।

यूपी के इस जनपद में काेराेना जांच के नाम पर शासन को दिया जा रहा धोखा

अलीगढ़ में बिगड़े हालात, निरंतर बढ़ रहे बुखार के मरीज

harshita's picture

RGA न्यूज़

जिले में तेजी से बढ़ रहे डेंगू व बुखार ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। प्लेटलेट्स गिरते ही मरीज अस्पतालों में भर्ती होने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पं. दीनदयाल चिकित्सालय में 350 से अधिक मरीज भर्ती हो गए हैं जबकि संसाधन 100 बेड के उपलब्ध हैं।

बुखार के तमाम मरीजों को सीएचसी-पीएचसी पर भर्ती ही नहीं किया जा रहा।

अलीगढ़ में आज 45 केंद्रों पर लगेगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

harshita's picture

RGA न्यूज़

जिले में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। फिर भी काफी लोग पहली व दूसरी डोज से वंचित है। यदि आपने अभी अभी तक टीका नहीं लगवाया है तो लगवा लें। आज फिर 45 बूथों पर टीकाकरण होगा। हालांकि आज केवल दूसरी डोज ही लगाई जाएगी

अलीगढ़, जिले में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। फिर भी काफी लोग पहली व दूसरी डोज से वंचित है। यदि आपने अभी अभी तक टीका नहीं लगवाया है तो लगवा लें। आज फिर 45 बूथों पर टीकाकरण होगा। हालांकि, आज केवल दूसरी डोज ही लगाई जाएगी।

19 लाख ने लगवाई दूसरी डोज

आगरा में डेंगू की चपेट में आ रहे खाकी वाले, जानें, बचाव को बैरकों में लगाई जा रही मच्‍छरदानी

harshita's picture

RGA न्यूज़

कोरोना वायरस के बाद अब आगरा के पुलिसकर्मी डेंगू से पीडि़त हो रहे हैं। दो पुलिसकर्मियों की मृत्‍यु हो चुकी है 23 पुलिसकर्मी बीमार हैं। त्योहार पर पुलिसकर्मियों की पहले से ही कमी चल रही थी। ऐसे में एसएसपी मुनिराज जी. ने डेंगू से बचाव को खास निर्देश दिए हैं।

आगरा में फिर बढ़ने लगे कोरोना वायरस के केस, संभलने की जरूरत

harshita's picture

RGA न्यूज़

आगरा में कोरोना वायरस का एक और नया केस रिपोर्ट हुआ है। ऐसे में एक्टिव केसों की संख्‍या पांच हो गई है। एक दिन में सात हजार से ज्‍यादा सैंपल की जांच की गई है।

आगरा में कोरोना वायरस के सक्रिय केस पांच हो गए हैं।

Pages

Subscribe to RSS - स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.