स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

आगरा में कोरोना वायरस का कोई नया केस नहीं, पुराना भी नहीं हुआ कोई ठीक

harshita's picture

RGA न्यूज़

आगरा में कोरोना वायरस की बुधवार को लगभग तीन हजार जांचें की गईं। इनमें से एक भी नया केस नहीं आया और ना ही कोई पुराना ठीक हुआ है। ऐसे में एक्टिव केस चार पर ही बरकरार हैं

आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस चार हैं।

गोरखपुर में फ‍िर कोरोना संक्रमण का खतरा, रेलवे स्टेशन पर 99 फीसद यात्रियों की नहीं हो पा रही जांच

harshita's picture

RGA न्यूज़

देश के कई हिस्साें में अभी कोरोना संक्रमण फैला हुआ है। वहां से त्योहारों में लोग जिले में आ रहे हैं। रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के बूथ सक्रिय कर दिए गए हैं। टीमें मौजूद हैं लेकिन सभी यात्रियों की जांच नहीं हो पा रही है।

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण का खतरा फ‍िर बढ़ गया है। 

अलीगढ़ में आज भी 35 केंद्रों पर होगा टीकाकरण 

harshita's picture

RGA न्यूज़

डेंगू व बुखार से हाहाकार के बीच सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भी बेहद गंभीर है। रोजाना दो से तीन हजार लोगों की सैंपलिंग हो रही है। वहीं टीकाकरण अभियान भी निरंतर चलाया जा रहा है। सोमवार को 23 हजार 659 लोगों का टीकाकरण किया गया।

डेंगू व बुखार से हाहाकार के बीच सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भी बेहद गंभीर है।

अलीगढ़़ में आज से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, घर-घर पहुंचेगी टीम 

harshita's picture

RGA न्यूज़

स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के लिए 19 अक्टूबर से 18 नवंबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। इसमें स्वच्छता साफ-सफाई सहित वेक्टर जनित वातावरण को समाप्त करने आदि गतिविधियां संचालित होंगी।

मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के लिए 19 अक्टूबर से 18 नवंबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा

त्योहार पर घर लौटे हर परदेसी की होगी कोविड-19 जांच, ये है तैयारी

harshita's picture

RGA न्यूज़

जिले में भले ही कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आ रहे हो लेकिन दिवाली परघर लौटने वाले परदेसियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है। दरअसल केरल महाराष्ट्र हिमाचल अरुणाचल असम समेत कई राज्यों में अभी भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

त्‍योहार पर घर लौटने वालों का होगा कोरोना टेस्‍ट

आगरा में कोरोना वायरस जांच के सैंपल घटे तो नहीं आया एक भी केस

harshita's picture

RGA न्यूज़

आगरा में कोरोना वायरस जांच एकदम से कम हुई है। पिछले दिनों जहां एक दिन में पांच हजार लोगों की जांच की जा रही थी वहीं सोमवार को महज 1300 लोगों की टेस्टिंग हुई है। वहीं एक संक्रमित ठीक होकर घर लौटा है।

आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस चार रह गए हैं।

कानपुर में मरीजों के साथ खिलवाड़, नर्सिंगहोम में बिना सूचना चल रहा डेंगू का इलाज, पीड़ित बच्ची की मौत

harshita's picture

RGA न्यूज़

कुरसौली गांव की रमजानी की 14 वर्षीय पुत्री सबीना कई दिनों से बुखार आने पर कल्याणपुर स्थित वैभव हास्पिटल में भर्ती कराया था। वहां चार दिन भर्ती रखा लेकिन डेंगू की जांच नहीं कराई। जब किशोरी की हालत बिगड़ गई और उसकी नाक से खून आने लगा।

त्‍योहारों में हुई लापराही का पर‍िणाम, एक दिन में म‍िले तीन कोरोना संक्रमित

harshita's picture

RGA न्यूज़

गोरखपुर में 21 दिन बाद रविवार को कोरोना संक्रमण के लगभग चार हजार नमूनों की जांच में तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके पूर्व 26 सितंबर को तीन संक्रमित मिले थे। राहत की बात यह है कि किसी मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के तीन नए केस म‍िले हैं। 

गोरखपुर, 21 दिन बाद रविवार को कोरोना संक्रमण के लगभग चार हजार नमूनों की जांच में तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके पूर्व 26 सितंबर को तीन संक्रमित मिले थे। राहत की बात यह है कि किसी मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है।

कूड़ा-कचरा होने से बढ़ा डेंगू का प्रकोप, घरों में बिछी चारपाई, लोगों में दहशत

harshita's picture

RGA न्यूज़ 

देहात क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है। इस कारण ग्रामों में कूड़े के ढेर नहीं हट पा रहे हैं। गांव में जलभराव होने से डेंगू की बीमारी के कारण गांव गांव चारपाई पड़ी हैं। सफाई कर्मचारी प्रधान और सचिव को खुश कर तनख्वाह पा रहे हैं।

कूड़े के ढेर पर प्रदर्शन करते गांव गढ़ी बरती बनारसी के लोग।

आगरा में कोरोना का एक और केस, एक्टिव केस बढ़कर पांच

harshita's picture

RGA न्यूज़

 आगरा में कोरोना वायरस के लगातार रिपोर्ट हो रहे नए केसों को देखते हुए अब टेस्टिंग बढ़ा दी गई है रविवार को एक और केस सामने आया है। करीब पांच हजार सैंपल की जांच की गई हैं

आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस पांच हो चुके हैं।

आगरा, ताजनगरी में कोरोना वायरस की जांच को अब हर दिन करीब पांच हजार सैंपल लिए जा रहे हैं। इनमें से ज्‍यादार एक ही मामला रिपोर्ट हो रहा है।

Pages

Subscribe to RSS - स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.