फीरोजाबाद में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, दो और मौत, अब तक 54 बच्चों ने तोड़ा दम
RGA न्यूज़
फीरोजाबाद जनपद में बुखार के चलते गांवों में घर-घर हैं पीडि़त। अब तक बुखार से मरने वालों की संख्या 59 पर पहुंच चुकी है। फुल हुआ सौ शैय्या अस्पताल। केजीएमसी की रिपोर्ट में डेंगू के अलावा दो केस स्क्रबटाइफस के मिले
फीरोजाबाद में डेंगू बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।