स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

अलीगढ़ में आज 27 केंद्रों पर लगेगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, ये हैं केंद्र

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को बढ़ने से पहले ही टीकाकरण के जरिए थामने की तैयारी है। इसके लिए दूसरी डोज पर सरकार का ज्यादा जोर है। अब प्रत्येक शनिवार को केवल दूसरी डोज ही लगेगी। आज 27 केंद्रों पर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

Aligarh Corona Vaccination Alert : अलीगढ़ में आज 27 केंद्रों पर लगेगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, ये हैं केंद्रजनपद में नौ लाख से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

कानपुर में कोरोना के बाद डेंगू की दस्तक, दस दिन में मिले 21 मरीज, अलर्ट जारी

harshita's picture

RGA न्यूज़

निजी अस्पतालों में 15 डेंगू पीडि़तों का इलाज चल रहा है। मेडिकल कालेज की उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि ने बताया कि डेंगू जैसे लक्षण के मरीज ओपीडी में आने लगे हैं। उन्हेंं जांच के लिए माइक्रोबायोलाजी विभाग भेजा जा रहा है। मेडिसिन वार्ड में चार संक्रमित भर्ती हैं।

चिकित्सा अधीक्षक डा. एके सिंह ने बताया कि निजी लैब में डेंगू की पुष्टि वाले दो मरीज भर्ती हुए

कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस से सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग, जांच के लिए लगाई गई 44 टीमें

harshita's picture

RGA न्यूज़

गोरखपुर के बलुआ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जिले में 44 टीमें कोविड जांच के लिए लगा दी गई हैं। प्रतिदिन 2000 एंटीजन और इतनी ही रीयल टाइम पालीमरेज चेन रियेक्शन (आरटी-पीसीआर) जांच की जा रही है

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस से स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग सतर्क हो गया है। 

लापरवाही से गोरखपुर में फ‍िर फैला कोरोना संक्रमण- जांच के ल‍िए KGMU भेजे गए नमूने

harshita's picture

RGA न्यूज़

लोगों की लापरवाही ने गोरखपुर के बलुआ गांव में संक्रमण को न्यौता दिया और आठ घरों में फैला दिया। बड़ों की लापरवाही का खामियाजा बच्चे भी भुगत रहे हैं। पांच दिन में इस गांव की सात हजार की आबादी में 19 संक्रमित मिल चुके हैं।

गोरखपुर में लोगों की लापरवाही से फ‍िर कोरोना संक्रमण फैल रहा है। 

टीकाकरण में लखनऊ से आगे निकला बरेली, एक दिन में 23765 लोगों को टीका लगाकर बना अव्वल

harshita's picture

RGA न्यूज़

कोराेना रोधी टीका लगाने में बरेली ने राजधानी लखनऊ को पछाड़ दिया है। गुरुवार शाम पोर्टल पर जारी हुए आंकड़े में अपना बरेली अव्वल स्थान पर आया है। कानपुर नगर को तीसरा स्थान मिला है।

बरेली, कोराेना रोधी टीका लगाने में बरेली ने राजधानी लखनऊ को पछाड़ दिया है। गुरुवार शाम पोर्टल पर जारी हुए आंकड़े में अपना बरेली अव्वल स्थान पर आया है। कानपुर नगर को तीसरा स्थान मिला है। जिले में कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए जितना लक्ष्य रखा गया था, उससे अधिक लोगों को टीका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की है।

आगरा में 7400 सैंपल में एक निकला कोरोना वायरस संक्रमित

harshita's picture

RGA न्यूज़

ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में गुरुवार को शून्‍य मौत दर्ज हुई थी। गुरुवार को सामने आया है महज एक नया नया केस। एक्टिव केस बढ़कर 09 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25735 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 458 पर पहुंच चुका है

आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण न्‍यूनतम स्‍तर पर आ गया है।

स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज के गले की फांस बने दो हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन, न तो वापस करते बने न रखते

harshita's picture

RGA न्यूज़

करीब दो हजार इंजेक्शन दूसरी लहर के दरम्यान बच गए थेे जिनकी सितंबर माह में एक्सपायरी डेट है। शासन ने इन्हें खरीद कर भेजा था अब फार्मास्युटिकल कंपनी में उसकी वापसी भी नहीं है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन बचे हुए इंजेक्शनों का करे तो क्या।

जीवन रक्षक समझे जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन अब स्वास्थ्य विभाग के गले की फांस की तरह हो गए हैं

अलीगढ़ में आज 34 बूथों पर लगाए जाएंगे कोराना के टीकेे, ये हैं खास जगह

harshita's picture

RGA न्यूज़

ऐसे कर्मचारियों पर भी नजर रखी जा रही है जो मास्क नहीं लगा रहे। गर्मी में लाभार्थियों को कोई परेशानी न हो उनके लिए पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चिकित्सा अधीक्षक को दिए गए हैं।

केंद्रों पर टीकाकरण कराने जाएं तो मास्क जरूर लगाएं।

इनर व्हील क्लब ऑफ मरकरी बरेली द्वारा राजकीय महिला शरणालय में स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन

Praveen Upadhayay's picture

RGA News 

100 बातों की एक बात 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ स्वास्थ्यवर्धक समाचार

दूध ना पचे तो ~ सोंफ
दही ना पचे तो ~ सोंठ
छाछ ना पचे तो ~जीरा व काली मिर्च
अरबी व मूली ना पचे तो ~ अजवायन
कड़ी ना पचे तो ~ कड़ी पत्ता,
तैल, घी, ना पचे तो ~  कलौंजी...
पनीर ना पचे तो ~ भुना जीरा,
भोजन ना पचे तो ~ गर्म जल
केला ना पचे तो  ~ इलायची             
ख़रबूज़ा ना पचे तो ~ मिश्री का उपयोग करें...

Pages

Subscribe to RSS - स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.