स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

नया वैरिएंट कप्पा मिलने के बाद यूपी में अलर्ट, शासन ने मांगी रिपोर्ट

harshita's picture

RGA न्यूज़

तेजी से काबू में आ रहा कोरोना संक्रमण। महाराष्ट्र, कर्नाटक व केरल में काफी रोगी।

 बुधवार को गोरखपुर में एक महिला रेजीडेंट डाक्टर व देवरिया के बुजुर्ग व्यक्ति के डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आने के बाद अब कप्पा वैरिएंट को लेकर पूरी सर्तकता बरती जा रही है।

गंदे स्ट्रेचरों पर लेटने को मरीज मजबूर, मंडलायुक्त के औचक निरीक्षण से खुली अव्यवस्था की सारी पोल

harshita's picture

RGA न्यूज़

इलाज करने वाले जेआर एप्रेन पर नेम प्लेट नहीं लगाए थे

मंडलायुक्त सुबह 10.50 बजे ही अचानक एलएलआर अस्पताल के इमरजेंसी ब्लाक पहुंचे। उस समय तक वहां की सफाई नहीं शुरू हुई थी। स्ट्रेचर तक गंदे पड़े थे। मरीज भी जहां-तहां पड़े थे। दवाएं सीरिं गाज-पट्टी एवं इलाज में प्रयोग होने वाला सामान नीचे पड़ा हुआ थ

यूपी के इस जिले में डेल्टा प्लस वैरिएंट की दस्तक, पहुंची सर्विलांस टीम

harshita's picture

RGA न्यूज़

निबही गांव में जांच करते सीएमओ डा. आलोक पांडेय व सर्विलांस टीम

कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट की चपेट में आने से देवरिया जनपद के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के निबही गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। सीएमओ डा. आलोक पांडेय के नेतृत्व में सर्विलांस टीम संक्रमित मरीज के घर पहुंची।

जिले में 12 दिनों के बाद फिर एक कोरोना संक्रमित की मौत, डाक्‍टर चिंतित

harshita's picture

RGA न्यूज़

कोरोना वायरस की खतरनाक स्थिति से प्रयागराज के डाक्टर भी चिंतित हैं।

 25 जून को भी कोरोना से एक मौत हुई थी। उसके बाद आठ जुलाई को फिर एक जान गई। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. एके तिवारी ने बताया कि कोरोना के वायरस खत्म नहीं हुए हैं इसलिए सतर्क रहने कोविड प्रोटोकाल का पालन करने से ही बचाव होगा।

डेल्टा प्लस की जांच के लिए प्रयागराज से BHU बीएचयू भेजे जाएंगे नमूने

harshita's picture

RGA न्यूज़

जीनोम सिक्वेंसिंग से पता लगेगा कि कोरोना संक्रमितों में वैरिएंट डेल्टा प्लस है या नहीं।

माइक्रो बायोलाजी लैब की प्रभारी डा. मोनिका सिंह ने बताया कि नमूनों को वहां अनुमोदन नहीं मिला था। नमूनों की सिटी वैल्यू और कुछ आवश्यक कालम की पूर्ति में कहीं कमी से ऐसा हुआ। बताया कि इधर बीच संक्रमण के केस कम हो रहे हैं।

कोरोना से एक और मौत और 72 घंटे में नये केस ने बढ़ा दी आगरा की चिंता

harshita's picture

RGA न्यूज़

आगरा में गुरुवार को हुइ कोरोना से एक और मौत। सरकारी आंकड़ों में गुरुवार को एक मौत दर्ज हुई थी। पिछले 72 घंटे में एक नया केस रिपोर्ट किया गया। एक्टिव केस घटकर 56 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25715 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 455 पर पहुंच चुका है।

आगरा, पिछले चार दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में राहत के बाद गुरुवार को एक और मौत होने से ताजनगरी की चिंता बढ़ गइ है। वहीं 72 घंटे में एक नया केस मिला। हालाकि गुरुवार को दो मरीज ठीक हो गए। 

कोरोना से बचाव के लिए टीका लेने के लिए इसीआरकेयू ने किया प्रोत्साहित

harshita's picture

RGA न्यूज़

कोरोना से बचाव के लिए टीका लेने के लिए इसीआरकेयू ने किया प्रोत्साहित

गया ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा की ओर से पीडब्ल्यूआइ ऑफिस के प्रांगण में गुरुवार को रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कोविड-19 से बचाव के लिए मानक का पालन करते हुए एक मीटिग आयोजित की 

दूसरी लहर में ही पूर्वांचल में आ गया था कोरोना डेल्टा प्लस, जांच में हुई पुष्टि

harshita's picture

RGA न्यूज़

गोरखपुर में कोरोनावायरस की दूसरी लहर में ही डेल्टा प्लस अस्तित्व में आ गया था। 

 कोरोना के सबसे खतरनाक स्वरूप डेल्टा प्लस ने दूसरी लहर में ही गोरखपुर में अपना प्रभाव दिखा दिया था। इस वैरिएंट के चलते गोरखपुर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इस बीच देवरिया में डेल्टा वैरिएंट के एक और मरीज मिलने की सूचना है।

संक्रमित की मौत के बाद दूसरी रिपोर्ट वायरल हुई तो भड़की पत्नी, सीएमओ से बोली- साल भर बाद कब्र से निकाल कर कैसे की जांच

harshita's picture

RGA न्यूज़

संक्रमित की मौत के बाद दूसरी रिपोर्ट वायरल हुई तो भड़की पत्नी

 कोरोना संक्रमण की वजह से जिले में पिछले साल पहली मौत होने के बाद अब इसी नाम के एक और शख्स की इस साल वायरल रिपोर्ट काे लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ।

संक्रमण की दूसरी लहर के बाद बेली अस्पताल हुआ अनलाक तो पहले दिन पहुंचे 362 मरीज

harshita's picture

RGA न्यूज़

संक्रमण की दूसरी लहर के बाद बेली अस्‍पताल में ओपीडी शुरू हुई तो पहले दिन ही 362 मरीज पहुंचे।

पहले दिन 362 मरीजों को सात ओपीडी कक्ष में देखा गया। सर्जरी हड्डी रोग विभाग नेत्र मेडिसिन स्त्री एवं प्रसूति रोग दंत और त्वचा रोग के डाक्टर बैठे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. किरन मलिक ने ओपीडी कक्षों में जाकर स्थिति पर नजर रखी।

Pages

Subscribe to RSS - स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.