स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

10 लाख से ज्‍यादा लोगों को टीका लगाने वाला पूर्वांचल का पहला जिला बना गोरखपुर

harshita's picture

RGA न्यूज़

महिला जिला अस्पताल में टीका लगवाती महिला। 

कोरोना से बचाव का टीका लगवाने में गोरखपुर के नागरिकों ने काफी जोश दिखाया। पूर्वांचल के जिलों में गोरखपुर नंबर वन पर है। यहां टीका लगवाने वालों की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार करते हुए 10 लाख 18 हजार 651 तक पहुंच गई है।

बरेली में साेमवार के लिए आएंगी 11 हजार वैक्सीन, स्लाट बुकिंग हुई शुरु, जानिए कहां लगेंगी कितनी वैक्सीन

harshita's picture

RGA न्यूज़

बरेली में साेमवार काे आएंगी 11 हजार वैक्सीन

कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के लिए रविवार रात स्वास्थ्य विभाग के लखनऊ स्थित मुख्यालय से जिले में वैक्सीन पहुंचेंगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के मुताबिक कुल 11 हजार डोज जिले के लिए भेजी जाएंगी।वैक्सीन लाने के लिए रविवार शाम को एक गाड़ी लखनऊ रवाना की जाएगी

आगरा में कोरोना वायरस के संक्रमण से राहत, चार दिन में केवल एक केस मिला

harshita's picture

RGA न्यूज़

यहां सक्रिय केस घटकर 40 रह गए हैं।

 ताजनगरी में पिछले चार दिनों से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं अाया है। एक्टिव केस घटकर 40 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25715 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 455 पर पहुंच चुका है।

आगरा, ताजनगरी में पिछले 48 घंटे कोरोना से राहत के रहे। दो दिन में कोई नया केस नहीं आया है। यहां चार दिन में केवल एक केस मिला है। कोरोना से अब तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार 455 मौतें हो चुकी हैं।

भागलपुर में कोविशील्ड की पहली डोज लेते ही लोगों को मिला दूसरी डोज का मैसेज, सिविल सर्जन ने कही ये बात

harshita's picture

RGA न्यूज़

भागलपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद मैसेज में गड़बड़ी।

भागलपुर में कोविशील्ड का पहला डोज लेने के बाद लोगों के पास दूसरे डोज का मैसेज आ रहा है। इसको लेकर वे परेशान हैं। टीटीसी केंद्र में सात लोगों को दूसरा डोज लेने का मैसेज आया। वहीं सिविल सर्जन ने इसे सर्वर की गड़बड़ी बताया है।

मेरठ और सहारनपुर मंडल में ज्‍यादातर ब्‍लाकों पर कमल खिला, जानिए कहां पर कौन जीता

harshita's picture

RGA न्यूज़

मेरठ और आसपास के जिलों में शनिवार की शाम तक सभी परिणाम आ गए।

मेरठ और सहारनपुर मंडल में ब्‍लाक प्रमुख के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ। कई स्‍थानों पर इस दौरान हंगामा भी हुआ। शाम तक सभी ब्‍लाकों के परिणाम आ गए। इनमें से अधिकतर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवारों को जीत हासिल हुई है।

नागपुर से लखनऊ लौटे यात्री में डेल्टा प्लस की पुष्टि नहीं, संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव

harshita's picture

RGA न्यूज़

लखनऊ आए नागपुर के यात्री की डेल्‍टा प्‍लस रिपोर्ट निगेटिव।

लखनऊ, करीबी 15 दिन पहले लखनऊ के इंदिरानगर निवासी नागपुर की रेल से यात्रा कर लौटे थे। रेलवे स्टेशन पर उनकी कोरोना जांच हुई तो वह पॉजिटिव पाए गए थे। एहतियात के तौर पर मरीज की डेल्टा प्लस जांच कराई गई थी जो कि निगेटिव निकली।

नौ गांव में नहीं पहुंची वैक्सीन, इंतजार कर रहे लोग मायूस होकर लौटे

harshita's picture

RGA न्यूज़

टीकाकरण के इंतजार में केंद्रों पर पहुंचे लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा

विकास खंड ताखा के नौ गांव में शनिवार को कोरोना टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित था। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रम्पुरा पचार भरतपुर खुर्द सोंथना कुदरैल बदरिया पूठ नगला लक्षी नगला बंधा कठौतिया नगला चतुर में टीकाकरण कराने के लिए कैंप लगाए जाने की घोषणा की गई थी

कानपुर,  शनिवार को वैक्सीन की कमी के चलते नौ गांवों में टीकाकरण अभियान नहीं चल सका। टीकाकरण के इंतजार में केंद्रों पर पहुंचे लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

गोरखपुर में कोरोना से एक की मौत, एक में मिला संक्रमण

harshita's picture

RGA न्यूज़

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 59315 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 58411 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 844 की मौत हो चुकी है। 60 सक्रिय मरीज हैं। बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती एक 80 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली।

गोरखपुर, कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। शुक्रवार को एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। एक मरीज ने कोरोना को मात दे दी। वहीं लगातार दूसरे दिन भी एक मरीज की मौत हो गई। इसने स्वास्थ्य विभाग की ङ्क्षचता बढ़ा दी है।

टीका लगने पर डेल्टा प्लस का हमला बेअसर, वैक्सीनेशन नहीं कराने वालों पर अटैक ज्‍यादा

harshita's picture

RGA न्यूज़

टीका लगवाने की वजह से छात्रा डेल्टा प्लस से संक्रमित होने के बाद भी ज्यादा गंभीर नहीं हो पाई। उसने होम आइसोलेशन में ही कोरोना को मात दे दी। हास्पिटल में भर्ती होने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

तीसरी लहर से बचाव के लिए तैयार होंगी सीएचसी, जानिए क्या किए जा रहे इंतजाम

harshita's picture

RGA न्यूज़

 तीसरी लहर से बचाव के लिए तैयार होंगी सीएचसी

जिले में सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के पुराने भवनों में विद्युत व्यवस्था भी बेहद लचर है। अब स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय समेत प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बिजली व्यवस्था बेहतर करने की कवायद कर रहा है।

Pages

Subscribe to RSS - स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.