10 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाने वाला पूर्वांचल का पहला जिला बना गोरखपुर
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_06_2021-vaccination_in_agra_21744967_1.jpg)
RGA न्यूज़
महिला जिला अस्पताल में टीका लगवाती महिला।
कोरोना से बचाव का टीका लगवाने में गोरखपुर के नागरिकों ने काफी जोश दिखाया। पूर्वांचल के जिलों में गोरखपुर नंबर वन पर है। यहां टीका लगवाने वालों की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार करते हुए 10 लाख 18 हजार 651 तक पहुंच गई है।