यूपी : बारिश व ओलावृष्टि ने गिराया पारा, ठिठुरन के साथ बढ़ी ठंड, आकाशीय बिजली से दो की मौत

RGA न्यूज़ टीम,लखनऊ
प्रदेश के विभिन्न अंचलों में शुक्रवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से जाती हुई ठंड वापस लौट आयी है। बारिश और सर्द हवा के चलते दिन व रात के तापमान में गिरावट के साथ ठिठुरन बढ़ गयी है। कृषि वैज्ञानिकों ने इस बारिश को कुल मिलाकर फसलों के लिए फायदेमंद करार दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 26 जनवरी को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना जतायी गयी हैं। लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी बदली-बारिश का सिलिसला जारी रहने के आसार जताये गए हैं।