यूपी-एमपी सीमा पर क्रैश हुए मिराज विमान के दो टैंक इटावा में गिरे, खेत में किसान हुआ बेहोश
RGA न्यूज़
मध्य प्रदेश के भिंड जनपद के मन का बाग गांव में वायु सेना का विमान क्रैश हो गया जिसका मलबा सीमावर्ती यूपी के इटावा के गांव में गिरने से दहशत फैल गई। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने आगरा वायुसेना कमान को सूचना दी है।
इटावा के गांव में गिरा वायु सेना के विमान के मलबा।