बिजली विभाग मे तैनात संविदा कर्मी को ट्रक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_10_2021-03_07_2020-accident_jagran2_20468800_22084606_6.jpg)
RGA न्यूज़
कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के लमोरा निवासी रामबरन अजनर में बिजली विभाग में संविदा पद पर तैनात थे। शनिवार को ड्यूटी से वह बाइक से अपने घर जा रहे थे अजनर थाना क्षेत्र के मवइया तिराहे के पास बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई।
काम से वापस लौट रहे संविदा कर्मी को ट्रक ने टक्कर मार दी।