अलीगढ़ में हाईवे पर खड़े कैंटर से टकराई मैक्स, तीन घायल
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_10_2021-03_07_2020-accident_jagran2_20468800_22084606_4.jpg)
RGA न्यूज़
हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ। मदर डेयरी की एक मैक्स गाड़ी दिल्ली से अलीगढ़ की तरफ जा रही थी। जैसे ही हाईवे पला सल्लू गांव के पास पहुंची । तभी किसी वाहन को बचाने के प्रयास में गाड़ी सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई
देर रात खड़े कैंटर से मैक्स गाड़ी टकरा गई।
अलीगढ़, गभाना के पास हाईवे के गांव पला सल्लू पर गुरुवार की देर रात खड़े कैंटर से मैक्स गाड़ी टकरा गई।हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
ऐसे हुआ हादसा