RGA न्यूज: निजीकरण करने के विरोध में बिजली कर्मियों का धरना प्रदर्शन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज: बाराबंकी 

बाराबंकी ऊर्जा क्षेत्र में कई महानगरों व जिलों को निजीकरण किए जाने के विरोध में शुक्रवार को भी घोसियाना स्थित डिवीजन कार्यालय पर धरना प्रदर्शन बिजली कर्मियों का जारी रहा। प्रदर्शन में अधिशाषी अभियंता, उप खंड अधिकारी व अवर अभियंता सहित समस्त बिजली कर्मी शामिल रहे।

RGA न्यूज: उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 9 सीटें, सपा को एक, शाह के गणित ने दी पछाड़

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज: दिल्ली 

राज्यसभा की 59 सीटों के चुनाव में आज 26 सीटों के लिए मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए मतदान के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी ने नौ सीटों पर जीत हासिल की है और एक सीट सपा की झोली में गई है। एक सीट पर बसपा के भीमराव आंबेडकर और बीजेपी के अनिल अग्रवाल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने मायावती को झटका देते हुए बीजेपी के पक्ष में मतदान किया। जिससे यह सीट बसपा के हाथ से निकल गई और बीजेपी के खाते में चली गई। 

बरेली न्यूज: CM ममता के पास न्याय के लिए पहुंची मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन, मिला कार्रवाई का भरोसा 

Praveen Upadhayay's picture

 RGA न्यूज: कोलकाता 

पति के साथ पारिवारिक विवादों में उलझी क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। विधानसभा में मुख्यमंत्री कक्ष में ममता से मुलाकात के दौरान हसीन ने उनको तमाम आरोपों व समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच उक्त बैठक लगभग 20 मिनट तक चली।

हसीन ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात ध्यान से सुनी है। उन्होंने आरोपों की हकीकत की जांच के बाद जरूरी कार्रवाई का भरोसा दिया है। 

RGA न्यूज़ः26 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग जारी, राजा भैया ने सपा को दिया वोट- अखिलेश बोले शुक्रिया

Raj Bahadur's picture

RGA न्यूज़ बरेली

RGA न्यूज: एक अप्रैल से बिजली CNG गैस हो सकती है महंगी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज नई दिल्ली

उपभोक्‍ताओं के लिए बुरी खबर है. सरकार अगले सप्‍ताह घरेलू नैचुरल गैस की कीमतों में भारी इजाफा कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो गैस की कीमतें 2 साल के उच्चतम स्तर तक जा सकती हैं. इससे सीएनजी की कीमतें काफी बढ़ सकती हैं, जिससे बिजली तथा यूरिया की उत्‍पादन लागत में भी भारी वृद्धि हो जाएगी. मीडिया खबरों के अनुसार डोमेस्टिक फील्‍ड से उत्‍पादित नैचुरल गैस की कीमत बढ़कर एक अप्रैल से 3.06 प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो जाएगी, जो इस समय 2.89 डॉलर है.

बस और पिकअप की भिंड़त, छह लोग घायल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज 

 बीसलपुर हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप की सामने से आ रही बस से भिंड़त हो गई। हादसे में पिकअप में बैठे पांच यात्री और उसका चालक घायल हो गए। घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

बीसलपुर हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप की सामने से आ रही बस से भिंड़त हो गई। हादसे में पिकअप में बैठे पांच यात्री और उसका चालक घायल हो गए। घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पिकअप के चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, बस के यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बस के सभी यात्रियों को दूसरी बस से भेजा।

RGA न्यूज: 15 देशों एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों की वैल्यू बड़ी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली

Pages

Subscribe to राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज RSS

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.