RGA न्यूज: महिला कर्मचारी से पैर दबाने को लेकर हुआ बहेडी नगर पालिका मैं हंगामा

लखनऊ RGA न्यूज:
राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और विपक्ष आमने सामने हैं. दोनों पक्ष अपने-अपने खेमे को मजबूत करने के लिए जरूरी संख्या बल जुटाने में लगे हुए हैं.
इसके लिए सपा ने आज शाम 7 बजे डिनर डिप्लोमेसी का आयोजन किया है. इससे पहले अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी. जिसमे सभी को आना अनिवार्य था.
बरेली RGA न्यूज:
यूपी के बरेली में थाने से चंद कदम दूरी पर सेना में लांस नायक अनिल कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.
आरोपी ने सरेआम सदर बाजार में फौजी को दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हत्या के बाद आरोपी ने खुद थाने में सरेंडर कर दिया.
रास्ते में घेर मारी गोली
लांस नायक अनिल कुमार बुधवार दोपहरबाद बाइक से घर जा रहे थे. तभी सदर बाजार में पहले से घात लगाए बैठे ध्रुव चौधरी ने तमंचे से पीठ में दो गोली मार दी. गोली लगते ही फौजी सड़क पर गिर गए.
बरेली न्यूज: संवाददाता
RGA न्यूज: बेंगलुरु
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार से दो दिन के कर्नाटक दौरे की शुरुआत की। राहुल ने एक रैली में कहा कि कर्नाटक की सिद्धारमैया और येदियुरप्पा सरकार ने किसानों का 8 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष उडुपी के नारायण गुरू मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। इस बार कांग्रेस अध्यक्ष का फोकस दक्षिणी कर्नाटक और मलनाड के वोक्कालिगा कम्युनिटी के प्रभाव वाले इलाकों पर रहेगा। ये कम्युनिटी कर्नाटक की राजनीति में लिंगायत जैसा ही दबदबा रखती है। कर्नाटक के 224 में से 25% विधायक इसी कम्युनिटी से हैं।
नई दिल्ली RGA न्यूज
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही अपनी एक राय रख दी है। किसी भी राजनीतिक दल में दोषी करार दिए गए नेता को पार्टी में अहम पद दिया जाए या नहीं इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने जनहित याचिका दाखिल की है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही इस मामले में केंद्र सरकार बोल पड़ी।
RGA न्यूज बरेली
*RGA न्यूज बरेली*
कासगंज। नगर की रेलवे कॉलोनी में रेलकर्मी के घर का ताला तोड़कर नकदी चुरा ली गई और घर में आग लगा दी गई। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद रेलवे कॉलोनी में सनसनी बन गई। सूचना पर रेलकर्मी और रेलकर्मी यूनियन के नेता मौके पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है।रेलवे कॉलोनी के आवास संख्या ई-8 में रेलकर्मी रमेश का घर है। 10 दिन पूर्व रमेश के कंधे में चोट लग गई थी। इस पर वह अपने पैतृक आवास सोरों गया था और उसका छोटा भाई सत्यवीर रेलवे क्वार्टर में रह रहा था। मंगलवार को वह अपने काम से गया था।
RGA न्यूज
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, देररात तक यह पुष्ट नहीं हो सका कि पार्टी हाईकमान ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया या नहीं।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राज बब्बर ने करीब दो महीने पहले ही प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा जता दी थी। वे यह जिम्मेदारी निभाने के बजाय स्टार प्रचार की भूमिका में रहना चाहते हैं, ताकि पूरे देश में जाकर पार्टी के पक्ष में प्रचार कर सकें। पार्टी हाईकमान भी उनके इस प्रस्ताव से सहमत है, पर राज बब्बर को अगला निर्णय होने तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया था।