आगरा में युवक की हत्या की विवेचना स्थानांतरण पर आज होगा निर्णय
RGA न्यूज़
आगरा पुलिस की हिरासत में वाल्मीकि समाज के युवक की मौत के मामले में दर्ज हत्या के मुकदमे की विवेचना अलीगढ़ रेंज के किसी जिले से कराई जाएगी। शुक्रवार को डीआइजी को यह आदेश मिल गया। इस पर शनिवार को निर्णय लिया जाएगा।
आगरा में पुलिस हिरासत में हुई थी युवक की मौत।
अलीगढ़, आगरा पुलिस की हिरासत में वाल्मीकि समाज के युवक की मौत के मामले में दर्ज हत्या के मुकदमे की विवेचना अलीगढ़ रेंज के किसी जिले से कराई जाएगी। शुक्रवार को डीआइजी को यह आदेश मिल गया। इस पर शनिवार को निर्णय लिया जाएगा।