अंबियापुर रेल हादसे से दिल्ली- हावड़ा ट्रैक बाधित, रूट बदले, मुरादाबाद से गुजरीं ट्रेन,अलीगढ़ में यात्री परेशान
RGA न्यूज़
घटना से खाली पांच वैगन किनारे तालाब के पास गिर गए हैं। दिल्ली हावड़ा व डीएफसी ट्रैक पूरी तरह से बाधित गया है। अहम बात यह है कि इस हादसे से अलीगढ़ में यात्री परेेशाान हैं। यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है।
दिल्ली हावड़ा व डीएफसी ट्रैक पूरी तरह से हुआ बाधित।