यूपीए सरकार में प्रियंका व राहुल किसानों के लिए कुछ बाेलते तो आज हालात कुछ और होते
RGA न्यूज़
सूबे के गन्ना एवं चीनी मिल विकास मंत्री सुरेश राणा ने सोमवार को प्रियंका गांधी के मौन रखने पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर बोले ही कब हैं वह मौन रहे हैं इसलिए किसानों की स्थिति ऐसी रही है।
सूबे के गन्ना एवं चीनी मिल विकास मंत्री सुरेश राणा ने प्रियंका गांधी के मौन रखने पर करारा प्रहार किया