बहराइच में दो मजदूरों की मौत का मामला: सुदेश इंडस्ट्रीज के मालिक और मैनेजर सहित आठ पर मुकदमा


RGA न्यूज़
आसाम रोड हाइवे पर सुदेश प्राइवेट कंपनी में मंगलवार भोर लापरवाही के चलते सरिया उठाने वाली क्रेन काम कर रहे मजदूरों पर गिर गई। इसमें पांच मजदूर दब गए। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। परिजनों को लेकर मिल परिसर के गेट पर रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मंगलवार भोर में तीन बजे लगभग 50 टन वजन की क्रेन भरभराकर मजदूरों पर गिर गई।