हरदोई में बाग की रखवाली कर रहे वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या, चारपाई पर पड़ा मिला शव


RGA news
स्वजनों ने अभी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
गुरुवार की रात रामेश्वर बाग की रखवाली कर रहे थे। सुबह गांव के लोग बाग की ओर गए तो रामेश्वर का शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था और ऊपर से कपड़ा पड़ा था। खून देखकर ग्रामीणों में खलबली मच गई औरघटना की जानकारी गांव में दी।