उत्तर प्रदेश

ओवरब्रिज के नीचे निर्माण करा पालिका ने रोका अवैध अतिक्रमण 

harshita's picture

RGA न्यूज़

हाथरस ओवरब्रिज के नीचे नगर पालिका ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। इससे वहां पर हो रहे अवैध अतिक्रमण हटा दिए गए हैं। पालिका द्वारा चारों ओर दीवार लगाने से अब वहां पर दुकानें व वाहन भी नहीं खड़े किए जा सकेंगे।

ओवरब्रिज के नीचे नगर पालिका ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।

लखनऊ से नामित टीम ने की स्कूलों की पड़ताल, शासन को भेजी कुछ ऐसी रिपोर्ट

harshita's picture

RGA न्यूज़ 

कोरोना संक्रमण के बीच ही नौनिहालों के स्कूलों को खोल दिया गया। एक सितंबर से कक्षा पांच तक के विद्यार्थी भी स्कूलों में आने लगे। अब शासन स्तर पर बैठे अधिकारियों के द्वारा स्कूलों की हकीकत पता कराई जा रही है।

कोरोना संक्रमण के बीच ही नौनिहालों के स्कूलों को खोल दिया गया।

हाथरस के सिकंदराराऊ में गलियों में घूमने के बाद पोखर में चला गया मगरमच्‍छ, जानिए पूरा मामला 

harshita's picture

RGA न्यूज़

नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ की गलियों में शुक्रवार की रात मगरमच्छ घूमते देखा गया। इससे वहां के लोगों में दहशत है। गली में घूम रहे मगरमच्छ का वीडियो भी लोगों ने बनाया है। यह मगरमच्छ पास की पोखर में चला गया

नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ की गलियों में शुक्रवार की रात मगरमच्छ घूमते देखा गया।

विजिलेंस टीम ने 10 लोगों के यहां पकड़ी बिजली चोरी 

harshita's picture

RGA न्यूज़

हाथरस टाउन में हाइ लाइन लास फीडर बिजली विभाग के रडार पर है। शनिवार को शहर के हाइ लाइन फीडर इलाकों में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने तड़के छापेमारी की। इस दौरान 10 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए।

हाथरस में खोंडा हजारी में चेकिंग करती बिजली विभाग की टीम।

पानी भरने गया युवक कुएं में बेहोश होकर गिरा, भाई ने मुंह में आक्सीजन लगाकर बाहर निकाला

harshita's picture

RGA न्यूज़

जानकारी पर पुलिस और दमकन की टीम आई लेकिन इस वजह से सिपाही और कर्मी अंदर जाने की जहमत न कर सके। इसके बाद चचेरा भाई मुंह में आक्सीजन लगाकर कुएं में उतरा और रस्से के सहारे किसी तरह से युवक को बाह निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया

आनन फानन एंबुलेंस से युवक को जिला अस्पताल भेजा गया

उड़ीसा से गांजा खरीद यूपी के कई राज्यों में बेचते थे तस्कर, इटावा पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार

harshita's picture

RGA न्यूज़

पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर वाहन में 26 भरी हुई बोरियां बरामद की गईं जिनमें गांजा भरा हुआ पाया गया। दोनों आरोपितों ने बताया कि वे यह गांजा कोरापुट उड़ीसा राज्य से लाकर अधिक लाभ कमाने के मकसद से आगरा व उसके आसपास बेचकर रुपये कमाते हैं।

इटावा में गांजा तस्करों को पकड़ने के बाद जानकारी देते हुए पुलिस कर्मी।

कन्नौज में दवा लेने जा रहे आटो चालक को बस ने कुचला, ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

harshita's picture

RGA न्यूज़

सौरिख की ओर से आ रही प्राइवेट बस चालक ने रोहित को टक्कर मार दी। इससे रोहित सड़क पर गिर गए और बस का पहिया उनके ऊपर से निकल गया। इससे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चंद्रशेखर बस की साइड लगने से चोटिल हो गए

पूर्व विधायक के समझाने के बाद ही लोग माने और जाम खोला

सिद्धार्थनगर में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, शातिर बदमाश गिरफ्तार- स‍िपाही को गोली लगी

harshita's picture

RGA न्यूज़

एसओजी व स्‍थानीय पुल‍िस की संयुक्त पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश तेज गति से भाग रहे थे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने मसिना के पास गोली चला दी। पुलिस की तरफ से जबावी फायरिंग की 

मुठभेड़ के बाद घटनास्‍थल का न‍िरीक्षण करते पुल‍िस के अध‍िकारी। - जागरण

महापंचायत में आने वाले किसानों के लिए रहने से लेकर भोजन की व्यवस्था करेगा रालोद

harshita's picture

RGA न्यूज़

रालोद कार्यालय पर हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि चार और पांच सितंबर को महापंचायत में बाहर से आने वाले किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। रालोद पदाधिकारियों ने कहा कि पांच सितंबर की महापंचायत में दूर-दराज से किसान आएंगे।

किसानों के लिए भोजन की व्‍यवस्‍था करेगा रालोद

बिजनौर: पिता ने फैलाई अफवाह... युवक के पासपोर्ट निरस्‍त की कार्रवाई शुरू, तमंचे से केक काटने का वीडियो हुआ था वायरल

harshita's picture

RGA न्यूज़

स्‍योहारा क्षेत्र में एक एमबीबीएस छात्र द्वारा तमंचे से केक काटने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया था। इसी माह जमानत मिलने के बाद युवक द्वारा विदेश चले जाने की बात सामने आई थी।

तमंचे से केक काटे जाने की वीडियो हुई थी वायरल।

Pages

Subscribe to RSS - उत्तर प्रदेश

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.