एक अभियान मानवता के लिए से कराएंगे पेटेंट फ्री कोरोना वैक्सीन


RGA news
'एक अभियान मानवता के लिए' से कराएंगे पेटेंट फ्री कोरोना वैक्सीन
यूएनओ व डब्ल्यूटीओ में याचिका दायर करेगा स्वदेशी मंच संबंधित विदेशी वैक्सीन व दवा निर्माता कंपनियों को भी भेजेंगे नोटिस।
हाथरस:- वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ स्वदेशी जागरण मंच ने नई जंग छेड़ी है। पेटेंट फ्री कोरोना वैक्सीन के लिए एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत वर्चुअल फार्म भरवाकर लोगों के हस्ताक्षर कराकर समर्थन जुटाया जा रहा है। अब तक हाथरस में 1500 लोगों के हस्ताक्षर हो चुके हैं। इस अभियान का नाम 'एक अभियान मानवता के लिए' रखा गया है।