महाबोधि एक्सप्रेस से गिरे यात्री की ओएचई पोल से टकराकर मौत, इंसुलेटर टूटने से बाधित रहा दिल्ली रूट


RGA news
औरैया में न्यू कंचौसी स्टेशन पास हुआ हादसा।
गया से नई दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस में सवार यात्री न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गया । ओएचई का इंसुलेटर टूटने की वजह से हावड़ा- दिल्ली रूट एक घंटा बाधित रहा ।