औरैया में खेतों में फिर मृत मिले राष्ट्रीय पक्षी, पहले भी मिल चुके नौ मोर के शव


RGA news
मृत मोरों के पंख नोच ले गए शिकारी।
राष्टीय पक्षियों पर शिकारियों ने नजरें लगा दी हैं औरैया के एरवाटीकुर ग्राम पंचायत में तीसरे दिन फिर मृत मिले मोर के पंख नोचकर ले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। वन विभाग की टीम ने जांच शुरू की है।
औरैया, जनपद में राष्ट्रीय पक्षियों पर शिकारियों ने नजरें गड़ा दी हैं। अभी नौ मोर के शवों की जांच भी पूरी नहीं हुई थी कि तीसरे दिन फिर तीन राष्ट्रीय पक्षी मृत मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है।