गाजियाबाद-नोएडा की रजिस्ट्रियों से भी डाटा लेकर की थी ठगी, मुल्जिम बनेंगे जेल गए आरोपित
RGA न्यूज़
अब क्राइम ब्रांच उन जिलों की पुलिस से संपर्क कर रही
पिछले माह क्राइम ब्रांच ने फतेहपुर व सजेती के रहने वाले तीन साइबर अपराधियों शिवम अभय पांडेय और सौरभ को गिरफ्तार किया था जो आनलाइन अपलोड की जाने वाली रजिस्ट्री का डाटा चोरी करके लोगों के खातों से पैसा निकाल रहे थे।
कानपुर। स्टांप एवं पंजीयन विभाग की वेबसाइट से रजिस्ट्री का डाटा लेकर लोगों के खातों से पैसे निकालने वाले शातिरों ने नोएडा व गाजियाबाद में भी लोगों को शिकार बनाया था। पीडि़तों ने वहां मुकदमे दर्ज कराए हैं। अब क्राइम ब्रांच उन जिलों की पुलिस से संपर्क कर रही है।