छह हजार कुंटल गेहूं केंद्रों में पड़ा, डीएम बोले...तीन दिन के अंदर पहुंचाएं गोदाम
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_06_2021-kray_21773410_0.jpg)
RGA न्यूज़
बता दें कि वर्ष 2020-21 में 48 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है।
इस बार 48 हजार मीट्रिक टन खरीद हुई है। इसमें 47 हजार मीट्रिक टन गेहूं गोदाम में पहुंचाया जा चुका है। आए दिन मौसम में हो रहे बदलाव के कारण केंद्र प्रभारियों के माथे पर चिंता की लकीरें बनी हुई है