कानपुर

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में परीक्षाओं को लेकर सारी तैयारियां पूरी, आज लगेगी मुहर

harshita's picture

RGA news

परीक्षा कार्यक्रम भी बन चुका है, हालांकि अंतिम निर्णय गुरुवार को होगा

गुरुवार को विवि में परीक्षा समिति की बैठक प्रस्तावित है जिसमें परीक्षाओं संबंधी फैसले पर सभी सदस्य अंतिम मुहर लगा देंगे। विवि की ओर से परीक्षाओं को लेकर सारी तैयारियां भी करा ली गई हैं। परीक्षा कार्यक्रम भी बन चुका है हालांकि अंतिम निर्णय गुरुवार को होगा।

कानपुर में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए अब मदरसों में भी चलेगी ऑनलाइन क्लास

harshita's picture

RGA news

मदरसा शिक्षकों को कोई पढ़ाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए उनको प्रशिक्षित भी किया जाएगा

मदरसों में कक्षा नौ से 12 तथा कामिल व फाजिल की ऑनलाइन कक्षाएं दोबारा शुरु करने के लिए पहले निर्देश दिए गए। इसके बाद अब कक्षा एक से आठ तक सभी अनुदानित व मान्यता प्राप्त मदरसों में भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरु कराने के निर्देश जारी किए गए हैं

कानपुर में बनने वाली शूटिंग रेंज के निर्माण पर अब तक नहीं मिली एनओसी, 106 लाख रुपये से होना है निर्माण

harshita's picture

RGA news

कानपुर के शंकरपुर कटरी में बनने वाली शूटिंग रेंज की प्रतीकात्मक फोटो।

कटरी शंकरपुर सराय में प्रशासन की ओर से पुलिस विभाग को 2.458 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। इसमें पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण के लिए शूटिंग रेंज और रायफल क्लब बनाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था।

कानपुर शंकरपुर कटरी में पुलिस शूटिंग रेंज के निर्माण कार्य को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। जिला प्रशासन की तरफ से एनजीटी और सिंचाई विभाग से एनओसी लेनी थी। जो कि अब तक मिल नहीं पाई है।

बेहद चौंका देने वाला है कानपुर हादसे का सच, हकीकत जानकर नहीं होगा विश्वास

harshita's picture

RGA news

कानपुर-इटावा हाईवे पर सचेंडी में हुए हादसे की फोटो।

एक साथ 18 लाेगों की मौत...यह सुनकर ही रूह कांप जाती है तो जरा सोचिए जिन्होंने एक साथ इतने शवों का पोस्टमार्टम किया होगा। निष्कर्षस्वरूप हादसा किसी एक की नहीं बल्कि कई विभाग और लोगों की लापरवाही के कारण हुआ है

कानपुर में मरीज के आत्मबल और अपने साहस के बूते डाक्टरों ने मौत से छीन तोहफे में दिया नवजीवन

harshita's picture

RGA news

डी-डाइमर, सीआरपी, सिरम फेरेटिन एवं आइएल-6 मार्कर भी बढ़े थे।

डी-डाइमर सीआरपी सिरम फेरेटिन एवं आइएल-6 मार्कर भी बढ़े थे। दवाएं बेअसर होने पर कल्चर जांच में फेफड़े में कैप्सेला तथा यूरिन में एसिनोवेक्टर बैक्टीरिया का गंभीर संक्रमण पकड़ में आया। जिंदगी खतरे में थी और उनका इलाज बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि दवाएं बेअसर हो चुकी थीं।

पहली बार अधिकारियों के खिलाफ है वकीलों का रूख, बार और लॉयर्स की संयुक्त कार्यकारिणी ने लिया ये निर्णय

harshita's picture

RGA news

इसी के चलते न्यायिक कार्य न कर विरोध का खाका खींचा गया है

तय हुआ कि नौ और दस जून को अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। इसके पीछे जो वजह बतायी गई वह वाकई हतप्रभ करने वाली थी। दरअसल वकीलों का आरोप था कि अधिकारी विधिक प्रक्रिया से इतर जाकर अधिवक्ता विरोधी कार्य कर रहे हैं

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूकर करने के लिए नगर निगम निकालेगा आज रैली, ये है पूरी तैयारी

harshita's picture

RGA news

इसी तरह हर जोन में एक दिन जागरूकता रैली निकाली जाएगी

महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि सुबह जोन एक में रैली निकाली जाएगी। इसमें लोगों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने बताया जाएगा। साथ ही वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।इसके अलावा सैनिटाइजेशन करने वाली मशीनें भी होगा।

कानपुर के गांधी स्मारक पार्क को अब जड़ी बूटी वाटिका पार्क के रूप में किया जाएगा 

harshita's picture

RGA news

नियमित पानी देने की वजह से पेड़ हरे भरे हो रहे हैं

गिरिश चंद्रा ने डॉ. वीके सिंह से कहा कि पार्क में गरीबों के लिए बारातशाला नगर निगम की ओर से बनाया जाएगा। इसमें सभी सुविधाओं के साथ बहुत कम दाम में गरीबों को दिया जाएगा। उन्होंने कि दक्षिण क्षेत्र में कोई गेस्ट हॉउस नहीं है

शंख बजाकर मजबूत करें फेफड़े, चेहरे में चमक बढ़ाने के साथ और भी कई फायदे

harshita's picture

RGA news

फिजियोथेरेपिस्ट भी शंख बजाने पर जोर दे रहे हैं।

पोस्ट कोविड के ज्यादातर मरीजों में शंख बजाने का लाभ देखने को मिल रहा है। शंख बजाने की थेरेपी फेफड़ों को मजबूती के साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रही है और दवाओं के साथ आदत कारगर साबित हो रही है।

कड़ी धूप में भी नहीं टूटी वैक्सीनेशन की चेन, उत्साह बरकरार

harshita's picture

RGA news

कड़ी धूप में भी नहीं टूटी वैक्सीनेशन की चेन, उत्साह बरकरार

युवाओं के बूथ पर डोज का लक्ष्य बढ़ाकर हुआ वैक्सीनेशन ।

 कानपुर : अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में चल रहे मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर उमस और गर्मी के बावजूद युवाओं में उत्साह देखने को मिला। मेगा वैक्सीनेशन सेंटर के 18 बूथों पर युवाओं के साथ वरिष्ठजन और अभिभावकों को सुरक्षा की डोज लगाई गई। वहीं, महिलाओं के लिए विशेष रूप से शुरू हुए पिक बूथ पर उत्साहपूर्वक वैक्सीनेशन कराया गया।

Pages

Subscribe to RSS - कानपुर

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.