कोरोना की तीसरी लहर से पहले बच्चों पर एमआइएस-सी का हमला, जानिए-क्या हैं लक्षण और बचाव
RGA news
कोरोना के बाद अब नई बीमारी की चपेट में बच्चे।
कानपुर शहर में बालरोग अस्पताल में कोरोना से उबरे आठ बच्चे नई बीमारी चपेट में आकर भर्ती हुए हैं। बीमार बच्चों की केस हिस्ट्री में सामने आया कि सभी को पहले कोरोना संक्रमण हो चुका है अब उनका इलाज चल रहा है।