तकनीकी शोध को सीएसआईआर नागपुर से एमएमएमयूटी का हुआ करार

RGANews
गोरखपुर -शोध के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से एमएमएमयूटी ने सीएसआईआर (राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान) नागपुर से समझौता करार किया है। करार पत्र पर एमएमएमयूटी की ओर से नियोजन, स्रोत जनन एवं पुरातन छात्र संबंध के डीन रामदुलार व सीएसआईआर नागपुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. परीक्षित वर्मा ने हस्ताक्षर किए हैं।