डीएल बनाने की प्रक्रिया और पारदर्शी होगी, वाहन चलाने की टेस्ट प्रक्रिया होगी सख्त
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_07_2021-driving_licence_21791565.jpg)
RGA न्यूज़
अब ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर वाहन चलाना होगा।
स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब प्रयागराज के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ के बजाय नैनी स्थित आइटीआइ में नवनिर्मित डीटीआइ में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर वाहन चलवाकर परखा जा रहा है। टेस्ट के आधार पर स्थायी लाइसेंस जारी कए जा रहे हैं।