कालोनी में बदमाशों का आतंक, चोरी में असफल हुए तो की फायरिंग


RGA न्यूज़
फाफामऊ के न्यू शांतिपुर कालोनी में हवाई फायरिंग कर बदमाशों के फरार होने के बाद जुटी भीड़।
न्यू शांतिपुरम कालोनी में शनिवार की रात आधा दर्जन बदमाश चोरी की नीयत से एक घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ने लगे। लोगों ने घेरा तो असलहों से हवाई फायरिंग की। फायरिंग से लोग सहम गए और इसका फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए।