बैंक मैनेजर और ट्रेजरी अफसर बन साइबर शातिर करते थे ठगी,19 दिन में करोड़ों रुपये ठगा, प्रयागराज पुलिस ने दबोचा
RGA न्यूज़
शातिर कभी बैंक मैनेजर तो कभी ट्रेजरी अफसर बनकर सीधे-सादे लोगों को फोन करते थे।
थानाध्यक्ष करेली बृजेश सिंह व इंस्पेक्टर खुल्दाबाद वीरेंद्र सिंह यादव कहना है कि शातिरों ने नागालैंड से आठ लाख देवरिया से चार लाख प्रतापगढ़ से दो व इटावा के व्यक्ति से 16 लाख की ठगी की। 16 में से 10 लाख रुपये संबंधित के बैंक खाते में वापस हो गए।