सरसों तेल व रिफाइंड के साथ पामोलीन की थोक कीमत और गिरी, फुटकर दाम भी घटे
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_06_2021-mustard_oil_21767611.jpg)
RGAन्यूज़
खाद्य तेलाें की कीमत इन दिनों कम हो रही है। थोक रेट में कमी से फुटकर दाम भी कम हुए।
इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी का कहना है कि अनलाक में कंपनियों द्वारा खाद्य तेलों की कीमतों में कमी करने का असर बाजार पर भी पड़ा है। खाद्य तेलों की कीमतों में अभी और गिरावट होने के आसार हैं।