स्मैक का धंधा करके एक दशक में करोड़पति बना नन्हे लंगड़ा गिरफ्तार
![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20210910_153949_226.jpg)
आरोपित नन्हे लंगड़े का बारात घर
RGA न्यूज़ बरेली समाचार ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
काले कारोबार से बनाई करोड़ों की संपत्ति, बरातघर, मार्केट और दो मकान
270 ग्राम स्मैक हुई बरामद, पहले से दर्ज हैं आधा दर्जन अन्य मुकदमेफतेहगंज पश्चिमी। एक दशक से स्मैक तस्करी के धंधे में लिप्त मोहल्ला सराय के तस्कर नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत को गिरफ्तार कर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 270 ग्राम स्मैक बरामद की है। स्मैक के काले कारोबार से वह बरातघर, मार्केट और दो मकान समेत तमाम संपत्ति बना चुका है। उसकी अन्य संपत्ति की जानकारी के लिए पुलिस फाइनेंशियल इंवेस्टिगेशन कर रही है