बरेली में सरकारी डाक्टर का कारनामा, सुविधा शुल्क नहीं मिला तो छत से फेंकने से घायल हुई महिला की चोट को बताया सिंपल इंजरी
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_06_2021-doctordd_21758753_7.jpg)
RGA न्यूज़
गजब सुविधा शुल्क नहीं मिला तो सरकारी डाक्टर ने छत से फेंकी महिला को चोट को बताया सिंपिल इंजरी
जिला अस्पताल में भले ही मरीजों को समय पर इलाज न मिले लेकिन सुविधा शुल्क लेना स्टाफ नहीं भूलता है। अगर सुविधा शुल्क नहीं दिया जाता है तो मरीज की गलत रिपोर्ट बनाकर परिजनों को सौंप दी जाती है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया।