भाई ने तीन बहनों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत

एक युवक पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने अपनी तीन बहनों पर ताबड़तोड़ गालियां बरसा दी...
RGA न्यूज संवाददाता
बरेली: बदायूं में एक युवक पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने अपनी तीन बहनों पर ताबड़तोड़ गालियां बरसा दीं। वह भी तब, जब से इन सबसे अंजान सो रही थीं। अचानक वह पहुंचा और लगातार कई गोलियां चलाई, इसके बाद वह फरार हो गया। जिन तीन लड़कियों को गोली मारी गई, उसमें एक की मौके पर मौत हो गई। बाकी दो की हालत गंभीर बनी हुई है, उनहें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है।