शहर में चल रहे बरातघरों की मनमानी के खिलाफ मेयर ने की सख्ती, बरातघर होंगे सील
![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बरेली
बरातघरों की मनमानी के खिलाफ नगर निगम ने सख्ती की तैयारी कर ली है. महापौर व नगर आयुक्त ने निगम की जमीन पर पार्किग बनाने वाले बरातघरों पर कार्रवाई का मन बनाया है. इससे पहले बीडीए वीसी को पत्र भी भेजा गया है. मनमानी नहीं रुकने पर बरातघर सील करने की कार्रवाई भी निगम शुरू करेगा.
बीडीए ने बीते दिनों शहर में अवैध रूप से बने करीब दो सौ बरातघरों को नोटिस दिए थे. कुछ पर ही बीडीए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर पाया. धीरे-धीरे मामला निपटता चला गया. बाद में बीडीए ने बरातघरों से कंपाउंडिंग वसूलना शुरू कर दिया.