राजकीय कालेज अब होंगे इंग्लिश मीडियम

मंडल के दस राजकीय इंटर कॉलेज में अद्यतन शैक्षिक सत्र से ही अंग्रेजी माध्यम की कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा. सीबीएसई बोर्ड से संचालित निजी स्कूल भी मनचाही फीस नहीं ले पाएंगे. इसके लिए शासन ने कड़े कदम उठाएं है. फीस रेगुलेशन एक्ट से अभिभावकों का शोषण रोका जाएगा.
राजकीय इंटर कॉलेज में बेसिक शिक्षा परिषद के काउंसिलिंग में आए माध्यमिक शिक्षा परिषद के मंडलीय उप निदेशक शिव प्रकाश द्विवेदी ने जागरण से बातचीत में यह जानकारी दी. बताया कि प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित होगी.