मुरादाबाद में तेंदुए ने हमला कर युवक को किया घायल, दहशत में किसानों ने घर से निकलना किया बंद
RGA न्यूज़
पलेज को पानी दे रहे युवक पर तेंदुए के बच्चे ने हमला कर उसे जख्मी किया है। जबकि दुसरे ने तेंदुए से संघर्ष कर अपनी जान बचाई है। सूचना के बाद भी वन विभाग के अधिकारियों ने खामोशी साध रखी है।
तेंदुए के हमले में घायल हुआ ग्रामीण अरशद।