RGA न्यूज: श्रीहरमिलाप शिव मंदिर में कथा का आरंभ
![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
बरेली RGA न्यूज:
बरेली RGA न्यूज:
बरेली 18 3 2018 दिन रविवार से चैत मास के मां के नवरात्रि शुरू हो रहे हैं अतः इन 9 पावन दिनों में माता की आराधना कर अपनी शारीरिक एवं मानसिक शक्ति का अर्जन करना यह दिन काफी शुभ फलदाई हैं समस्त स्त्री पुरुष को मां भगवती के नवरात्रों में माता की आराधना विधिपूर्वक कर अपने जीवन की समस्त व्याधाओं को समाप्त करने का शुभ अवसर है अपने जीवन से समस्त विकारों को निकालकर मां के चरणों में ध्यान लगा कर अपने जीवन को सुखमय बनाएं।
जय माता दी
उर्स ए ख्वाजा के ज़ायरीन के लिये सिटी स्टेशन पर दरगाह का कैम्प शुरू, सज्जादानशीन ने की दुआ।
बरेली RGA न्यूज:
*बरेली न्यूज*
हिन्दू धर्म उत्थान समिति के तत्वावधान में मॉ शीतला देवी मंदिर नरियावल के प्रांगण मैं आज सम्पूर्ण मंदिर की स्वच्छता अभियान के तहत सफाई सुथराई आदि का कार्य किया गया उसके बाद सभी ने स्वच्छता की शपथ भी ली। जिसमें संस्था के अध्यक्ष पंडित अनुज गौड़, महामंत्री राहुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीटू चंद्रा, संगठन मंत्री अभिषेक गुलाटी, चंद्रशेखर, बिष्णु, सचिन, सर्वेश, अतुल, मन्नू, महिला मोर्चा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
बरेली न्यूज:
बरेली न्यूज:
बमनपुरी में चल रही फाल्गुन मास रामलीला में रविवार को दशानन का श्रीराम ने वध करके बुराई पर अच्छाई को विजय दिलाई। श्रद्धालुओं ने 25 फिट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया।
बरेली न्यूज
आज रेजीडेंसी गार्डन ने योग भारती की ओर से योग शिविर लगाया गया जिसमें योग के बारे में जानकारी दी गई जानकारी स्वामी आनंद पारितोष जो कि योग गुरु है उन्होंने बताया योग से तरह-तरह के रोग एवं दिमागी चिंता की कमी होती है इसलिए हर मनुष्य को योग साधना अवश्य करना चाहिए और अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहिए योग करने से कई तरीके के फायदे मिलते हैं आदमी का ध्यान केंद्रित होता है और वह ठीक ढंग से काम करता है शरीर चुस्त एवं तंदुरुस्त रहता है
RGA न्यूज: सीतापुर
बरेली: RGA न्यूज
ब्रम्हपुरी मैं चल रही फागुन मास की रामलीला के बारहवें में दिन अयोध्या के श्री सत्यदेव विजय रामलीला मंडल के कलाकारों ने अगस्त मुनि संवाद और सती अनुसूया द्वारा सीता को नारी धर्म समझाने का मंचन किया सूप नखा खर दूषण वध भगवान राम द्वारा सीता का श्रृंगार करने जयंत के सीता माता के चरणों में चोंच मारने और रामद्वारा जयंत की आॅख फोडकर उसे दंडित करने के प्रसंगों को भावपूर्ण मंचन किया गया इसके पश्चात पुतलो का दहन किया गया
RGA न्यूज: बरेली
*बरेली को दिया स्वच्छ रखने का संदेश श्री श्री ने*
*अपनी बरेली को स्वच्छ रखना आप सबकी जिम्मेदारी है सबको चाहिए कम से कम सप्ताह के दो दिन तो जरूर स्वछता के लिए निकाले।*
*श्री श्री ने युवाओं के लिए ध्यान की महत्ता को बताया और कहा युवाओं को ध्यान जरूर करना चाहिए।*