मशीन में पहले लगेगा अंगूठा, फिर खींची जाएगी फोटो, बाद में होगी धान की खरीद
RGA न्यूज़
केंद्रों पर धान की खरीद के समय पंजीकृत किसान या उसके भाई अथवा बेटे का अंगूठा स्कैन कर आधार से मिलान व पुष्टि होने पर ही धान बेचा जा सकेगा। इसके बारे में केंद्र प्रभारियों को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
किसानों का पूरा ब्योरा भी दर्ज किया जाएगा।