छात्राओं को शर्मनाक सलाह देने वाली महिला लेक्चरर गिरफ्तार, नंबर बढ़ाने के बदले कराती थी ऐसा एडजस्टमेंट
RGANews
महिला पर कथित तौर पर स्नातक की छात्राओं को गलत सलाह देकर बहकाने का आरोप है। जिसके अनुसार महिला ज्यादा नंबर और पैसे के बदले छात्राओं को अधिकारियों के साथ एडजस्ट करने के लिए कहती थी। इस अडजस्टमेंट में अधिकारियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के इशारा छिपा होता था।