क्राईम

शराब और मुर्गे के साथ गश्त करने वाली पुलिस टीम निलंबित

Raj Bahadur's picture

RGA News

बिहार के गोपालगंज में 'शराब और मुर्गे' के साथ गश्त करने वाली पुलिस की टीम को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल शुक्रवार को पुलिस वैन से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई थी। आरोप है कि बाद में इस पुलिस वैन से 'शराब की बोतल और मुर्गा' बरामद किया गया था।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में गश्त कर रहे एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) सहित पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया इन पुलिसकर्मियों के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है।

तुलसीदास के गांव में चली लाठियां, आठ घायल

Raj Bahadur's picture

RGA News

गोण्डा -सूकरखेत ग्राम राजापुर में शुक्रवार रात दस बजे तुलसीदास जन्म स्थली पर हो रही कथा में शामिल होने के विवाद को लेकर दो पक्षों जमकर लाठी डंडे चले। इस मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस की तत्परता से बड़ा मामला टल गया।

दुबई में नौकरी दिलवाने के बहाने भारतीय महिला को शेख के हाथों बेचा

Raj Bahadur's picture

RGA News

हैदराबाद की एक महिला को दुबई में सेल्सगर्ल की नौकरी दिलाने के नाम पर शारजाह के एक शेख को बेच दिया गया है। पिछले तीन हफ्तों से वह शेख के यहां घरेलू मदद दे रही है।

अपने गृहनगर के एक एजेंट द्वारा दुबई की एक सुपरमार्केट में सेल्सगर्ल की नौकरी दिलाने का प्रस्ताव दिया गया था। हालांकि, एजेंट ने महिला को 18 मार्च को यूएई के शारजाह भेज दिया गया था। वहां पहुंचने के बाद उसे बंद्धक बना लिया गया।

शाहजहांपुर में दिनदहाड़े कोचिंग से घर जा रही युवती की गोली मारकर हत्या

Raj Bahadur's picture

RGA News

शाहजहांपुर की रामनगर कालोनी में शनिवार दोपहर एक युवक ने पुलिस लाइन में तैनात आपरेटर मेहरबान अली की बेटी सना की गोली मार कर हत्या कर दी। युवती के सिर में गोली लगी। गोली लगते ही सना बेदम होकर गिर गई। हत्या के बाद युवक अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही कोचिंग के लड़कों ने सना को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

वेस्ट यूपी में हाईअलर्ट, पुलिस वालों की छुट्टियों पर लगी रोक, सोशल मीडिया पर भी नजर 

Raj Bahadur's picture

RGA News

वेस्ट यूपी में 14 अप्रैल को एक बार फिर हिंसा भड़काने का इनपुट मिला है। इंटेलीजेंस ने भी अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र किया है। ऐसे में वेस्ट यूपी को हाईअलर्ट पर रखा गया है। इस इनपुट के बाद पुलिस विभाग में छुट्टियां बंद कर दी गई हैं। जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर गए हैं, उन्हें फोन कर वापस बुला लिया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस फोर्स, आरएएफ और आरआरएफ भी मंगवाई जा रही है। कंट्रोल रूम को 15 अप्रैल तक एक्टिव रखा गया है। गांव-देहात के इलाकों में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठकें शुरू कर दी हैं। 

शाहजहांपुर में कार से बरामद 14 लंगूर: तस्कर फरार

Praveen Upadhayay's picture

(बरेली मंडल के शाहजहांपुर के मिर्जापुर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 14 लंगूर बरामद किए गए।) 

बरेली संवाददाता 

बरेली मंडल के शाहजहांपुर के मिर्जापुर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 14 लंगूर बरामद किए। सभी को बोरों में बंद करके रखा था। कार में सवार लोग मौका पाकर भाग निकले। माना जा रहा है कि लंगूरों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। कार सवार तस्करों को की तलाश की जा रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि यह सिंडिकेट किस तरह से काम करता है।

बच्ची को घर बुलाकर बलि देने की कोशिश, एक हिरासत में, तांत्रिकों की तलाश 

Praveen Upadhayay's picture

ब्यूरो बरेली 

बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले में कन्या खिलाने के बहाने बच्ची को घर बुलाकर उसकी बलि देने कोशिश की गई। मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो तांत्रिकों की तलाश की जा रही है।

पाकिस्तान सीमा के समीप एक पाक तस्कर ढेर, चार किलो हेरोइन बरामद​

Raj Bahadur's picture

RGA News

पंजाब के अमृतसर जिले में पाकिस्तान सीमा के समीप अजनाला सेक्टर की बीओपी रामकोट के पास गुरूवार की रात करीब दो बजे भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास करते समय एक पाकिस्तानी तस्कर को ढेर कर दिया गया। वहीं एक दूसरे  तस्कर को काबू कर लिया गया।

यूपी : दरोगा ने महिला अधिकारी को धोखे में रखकर की सगाई, पूर्व पत्नी संग भी बनाए हुए था संबंध

Raj Bahadur's picture

RGA News

इलाहाबाद में तैनात एक दरोगा अपने तलाकशुदा होने की बात छुपाकर तेलीबाग में रहने वाली एक महिला अधिकारी से शादी रचाने की फिराक में था। वरीक्षा, सगाई और तिलक की रस्म भी पूरी हो चुकी थी। लेकिन, शादी से 20 दिन पहले ही लड़की के सामने उसकी पोल खुल गई। पता चला कि दरोगा न सिर्फ तलाकशुदा है बल्कि एक बेटी का पिता भी है। 

Pages

Subscribe to RSS - क्राईम

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.