क्राईम

आबकारी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों पर राजस्व चोरी का केस दर्ज

Raj Bahadur's picture

RGA News

 

हरियाणा के फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से हुए चार करोड़ की कर चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है।

सीएम फ्लाइंग का दावा है कि आरोपियों ने सरकार को चार करोड़ रुपए का चूना लगाया था। डीएसपी दिनेश यादव की शिकायत पर सेंट्रल थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 ,467, 471 ,120 बी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज किया है।

उन्नाव केस: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, बेरहमी से पिटाई में पीड़िता के पिता की फट गई थी आंत

Praveen Upadhayay's picture

लखनऊ ब्यूरो 

उन्नाव मामले में रेप पीड़िता के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये साबित हो गया है कि उसे बेरहमी से पीटा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने लिखा है कि मारपीट में उसकी बड़ी आंत फट गई थी। शरीर पर 14 स्थानों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं।

ये चोट 6-7 दिन पुराने होने की भी पुष्टि हुई है। पीड़िता का पिता शॉक में चला गया था और सेप्टीसीमिया होने से शरीर में जहर फैल गया था। पोस्टमार्टम होने के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्लागंज घाट पर पीड़िता के पिता के शव का अंतिम संस्कार कराया।

युवती से रेप के मामले पर राहुल गांधी ने योगी को घेरा, विधायक बोला- मैं खुद चाहता हूं कड़ी सज़ा 

Praveen Upadhayay's picture

(राहुल गांधी  व  कुलदीप सिंह सेंगर) 

लखनऊ ब्यूरो चीफ 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे रेप के आरोप और रेप पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत मामले पर सवाल उठाए हैं और योगी सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने ट्वीट किया है कि 'बेटी बचाओ-खुद मारे जाओ।'

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'एक युवती भाजपा MLA पर बलात्कार का आरोप लगाती है| MLA को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस युवती के पिता को हिरासत में ले लेती है| उसके तुरंत बाद पुलिस कस्टडी में उनकी मृत्यु हो जाती है|वहीँ आरोपी भाजपा विधायक अभी भी खुले घूम रहे हैं|'

आज राजधानी की सभी जिला अदालतों में रहेगी हड़ताल: अधिवक्ताओं से मारपीट का मामला

Praveen Upadhayay's picture

दिल्ली समाचार सेवा

कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों के साथ मारपीट से नाराज शाहदरा बार एसोसिएशन ने सोमवार को कामकाज ठप रखा। बार के वकीलों का कहना है कि जब तक पीसीआर कर्मियों को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब तक वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी की सभी जिला अदालतों में हड़ताल रहेगी।

नेट बैंकिंग के माध्यम से निकाला 16 हजार, प्राथमिकी दर्ज करायी

Raj Bahadur's picture

RGA News

तुपुदाना ओपी क्षेत्र की रहने वाली महिला के खते से उड़ाए सोलह हजार।...

रांची- तुपुदाना ओपी क्षेत्र की रहने वाली महिला अनिमा कंडुलना के बैंक खाते से 16 हजार की अवैध निकासी कर ली गई है। यह राशि नेट बैंकिंग के जरीये निकाली गई है। घटना 31 मार्च शाम करीब सात बजे की है। महिला ने पैसों से निकासी का आरोप आशुतोष कुमार नाग पर लगाया है। इस मामले में महिला ने पंडरा ओपी में आशुतोष के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि, इस मामले में पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है। इधर, पंडरा ओपी प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

हरियाणा से लाई गर्इ अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

(हरिद्वार जिलेे की झबरेड़ा पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर अवैध शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।) 

रुड़की: झबरेड़ा पुलिस ने जटोल गांव में बने एक मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक इंडिगो कार और ट्रक से 200 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद करने के साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में हरियाणा से तस्करी कर शराब लाई जा रही है। जिसपर पुलिस ने जटोल गांव के एक मकान में छापा मारा। 

सफाई कर्मियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

Praveen Upadhayay's picture

हरदोई समाचार सेवा

हरदोई : पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मियों ने बैठक कर आरोप लगाया कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों के साथ पक्षपात एवं दमनकारी नीति के तहत कार्य लिया जा रहा है। कहा कि एक ओर तो 30 सफाईकर्मियों को अपने व्यक्तिगत कार्यों हेतु कार्यालय से आवास तक संबद्ध किए हुए हैं। उनकी तैनाती ग्राम पंचायतों में नहीं की जा रही है।

सी एम आवास पर किया आत्मदाह का प्रयास

Raj Bahadur's picture

RGA News

पीडि़त महिला ने उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।महिला ने कहा विधायक और उसके साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।

लखनऊ - उन्नाव सदर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया। महिला का आरोप है कि विधायक के गुर्गे लगातार उसको परेशान कर रहे हैं। उसके साथ मारपीट की जा रही है। उन्नाव में कहीं पर भी न्याय न मिलने पर आज इंसाफ के लिए परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास पर आई थी।

Pages

Subscribe to RSS - क्राईम

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.