टेम्पो से कुचलकर गोरक्षक की हत्या में दस तस्कर गिरफ्तार
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210611-WA0001_89.jpg)
RGA न्यूज़
गोरक्षक और विहिप के पूर्व अध्यक्ष को मवेशियों से लदे एक टेम्पो से कुचलकर हत्या करने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हत्या में शामिल लोग अवैध रूप से मवेशियों की खरीद-फरोख्त करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का हिस्सा हैं।