लखीमपुर में जामुन बीनने गए बच्चों को पेड़ से बांधकर पीटा
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-lakhimpur_news_jpg_21762058.jpg)
RGA न्यूज़
लखीमपुर में जामुन बीनने गए बच्चों को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल होने पर आरोपित गिरफ्तार।
लखीमपुर के एक गांव में दो बच्चों को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। बच्चों का कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक पेड़ से गिरे हुए जामुन बीनने गए थे। इस अमानवीय घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर लिया