बैंक मैनेजर और ट्रेजरी अफसर बन साइबर शातिर करते थे ठगी,19 दिन में करोड़ों रुपये ठगा, प्रयागराज पुलिस ने दबोचा
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_06_2021-11_04_2021-crime1_21548891_21748239_0.jpg)
RGA न्यूज़
शातिर कभी बैंक मैनेजर तो कभी ट्रेजरी अफसर बनकर सीधे-सादे लोगों को फोन करते थे।
थानाध्यक्ष करेली बृजेश सिंह व इंस्पेक्टर खुल्दाबाद वीरेंद्र सिंह यादव कहना है कि शातिरों ने नागालैंड से आठ लाख देवरिया से चार लाख प्रतापगढ़ से दो व इटावा के व्यक्ति से 16 लाख की ठगी की। 16 में से 10 लाख रुपये संबंधित के बैंक खाते में वापस हो गए।