पढ़िए किस्सा कुसुम का: 25 साल बाद घर लौटीं तो देखने के लिए लगा मेला, चेन्नई से भाई लेकर आया कौशांबी
RGAन्यूज़
बसेढ़ी गांव की कुसुम 25 साल पहले पुणे से लापता हो गई थी। कुसुम के पहले पति का निधन होने पर उनका दूसरा विवाह प्रयागराज के गंगापार इलाके में किया गया। पति पुणे में काम करता था। कुसुम को भी साथ ले गया। वहीं से कुसुम लापता हो गई थीं
बेटी कुसुम के वापस मिलने पर सबसे ज्यादा खुश मां श्यामकली थीं