हुमायूं के मकबरे के पास मिला 16वीं सदी का बेशकीमती खजाना

RGA न्यूज नई दिल्ली
दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक हुमायूं के मकबरे के पास स्थित सब्ज बुर्ज में संरक्षणकर्ताओं को 16वीं सदी का अनमोल खजाना मिला है। संरक्षणकर्ताओं को बुर्ज की छत पर छिपी पेंटिंग्स मिली हैं। इनमें से कई तो सोने की बनी हैं।
आगा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर और भारतीय पुरातत्व विभाग की निगरानी में काम करने वाले संरक्षणकर्ताओं और विशेषज्ञों ने बताया कि पहला मौका है जब राजधानी में किसी स्मारक में इतनी पुरानी वॉल पेंटिंग्स मिली है। सब्ज बुर्ज यानी ग्रीन टावर कही जाने वाली यह इमारत मुगलकाल में बने शुरुआती स्मारकों में से एक है।