अरबों की कोठी की फाइल लेकर निगम से हो गया चंपत
![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
शहर का सबसे पॉश इलाका रामपुर गार्डन में नगर निगम की अरबों रुपये की कोठी के सबूत मिटाने की साजिश की जा रही है। 1985 से कोठी की पत्रावली गुम है। नगर निगम के पूर्व राजस्व निरीक्षक अख्तर अली खां फाइल लेकर भाग गए हैं। निगम में न तो फाइल का पता और न निरीक्षक की कोई जानकारी मिल रही है। शनिवार को नगर निगम की जांच कमेटी ने मामले को फिर से उठाकर खोजबीन में जुट गए है।