निजी टिकिट काउंटरों पर वसूला जा रही अतिरिक्त चार्ज
RGANews
निजी टिकट काउंटर पर यात्रियों को जमकर ठगा जा रहा है। अगर यात्री कुछ कहते हैं तो संचालक यात्री को ही हड़काते हैं। शाम ढलते ही काउंटर संचालक जायज चार्ज के अलावा अतिरिक्त चार्ज वसूलने लगते हैं। मंगलवार को एक ऐसी ही घटना हुई। जिसमें सीनियर सिटीजन के साथ अभद्रता की गई। 15 रुपये टिकट अतिरिक्त मांगे गए। जब सीनियर सिटीजन आरके सिंह ने मोबाइल से काउंटर संचालक का फोटो खींचा तो वह मुंह छिपाने लगा। सैदपुर हॉकिंस के आरके सिंह ने मामले की कोतवाली पुलिस से शिकायत की है।