प्रशासनिक

निजी टिकिट काउंटरों पर वसूला जा रही अतिरिक्त चार्ज

Raj Bahadur's picture

RGANews

निजी टिकट काउंटर पर यात्रियों को जमकर ठगा जा रहा है। अगर यात्री कुछ कहते हैं तो संचालक यात्री को ही हड़काते हैं। शाम ढलते ही काउंटर संचालक जायज चार्ज के अलावा अतिरिक्त चार्ज वसूलने लगते हैं। मंगलवार को एक ऐसी ही घटना हुई। जिसमें सीनियर सिटीजन के साथ अभद्रता की गई। 15 रुपये टिकट अतिरिक्त मांगे गए। जब सीनियर सिटीजन आरके सिंह ने मोबाइल से काउंटर संचालक का फोटो खींचा तो वह मुंह छिपाने लगा। सैदपुर हॉकिंस के आरके सिंह ने मामले की कोतवाली पुलिस से शिकायत की है।

कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष सीट पर फिर महिला का कब्जा 

Praveen Upadhayay's picture

 बरेली छावनी परिषद के उपाध्यक्ष की कुर्सी पर फिर से एक महिला ने कब्जा जमाया।...

RGA न्यूज बरेली : बरेली छावनी परिषद के उपाध्यक्ष की कुर्सी पर फिर से एक महिला ने कब्जा जमाया। भारतीय जनता पार्टी की सभासद शिखा नायर मंगलवार को हुई विशेष बोर्ड बैठक में निर्विरोध उपाध्यक्ष पद पर चुन ली गई। खास बात, यह कुर्सी इससे भाजपा की ही सभासद मीता सती के पास थी। अविश्वास प्रस्ताव के चलते पद रिक्त हुआ था।

आज भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है भाव

Raj Bahadur's picture

 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को लगातार छठे दिन कमी दर्ज की गई। पेट्रोल 18 पैसे और डीजल की कीमतों में 14 पैसे तक की कमी आई है। राजधानी दिल्ली में डीजल और पेट्रोल की कीमत घटकर क्रमश: 75.55 और 67.38 रुपये प्रति लीटर रह गई। 

मुंबई में पेट्रोल 83.12 और चेन्नई में 78.40 रुपये प्रति लीटर है जबकि कोलकाता में यह 78.23 है। वहीं दिल्ली में डीजल के दाम 67.38 प्रति लीटर हो गए हैं जबकि कोलकाता में 69.93 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में डीजल के दाम 71.52 रुपये प्रति लीटर है और चेन्नई में 71.12 रुपये प्रति लीटर है।

हर सरकारी बिल्डिंग की छत पर होगा सोलर पैनल

Raj Bahadur's picture

RGANews

बिजली की खपत को देखते हुए बरेली के हर सरकारी विभाग की बिल्डिंग पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। सोलर पैनल से सरकारी विभागों को बिजली आपूर्ति की जाएगी। सरकारी विभागों के खर्च से बचने वाली बिजली को ग्रिड को उधार दिया जाएगा। जो जरूरत पड़ने पर बिजली ली जाएगी। शासन ने सीडीओ को सरकारी बिल्डिंगों की छत पर सोलर पैनल लगवाने की जिम्मेदारी दी है। हालांकि सोलर पैनल लगाने का काम नेडा के जरिए पूरा किया जाएगा। सरकारी विभागों के दफ्तरों में जबरदस्त बिजली का खर्च है।

यातायात एसआई ने बटलर प्लाजा पर चेकिंग अभियान चलाया

Praveen Upadhayay's picture

. RGA न्यूज संवाददाता सम्राट

बरेली: बटलर प्लाजा के सामने ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 25 गाड़ियों के चालान किए गए 5 गाड़ी सीज कर दी गई जिसमें स्टाइल इस नंबर की गाड़ियां मॉडिफाई साइलेंसर गाड़ियों के चालान के लिए एसआई मनोज कुमार और प्रदीप कुमार अभियान में शामिल रहे और लगभग 15 सो रुपए चालान से वसूले।

मंदिर पर मानेंगे अदालत का निर्णय

Praveen Upadhayay's picture

 

रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास के 10 दिवसीय जन्मोत्सव के छठवें दिन प्रदेश...

RGA न्यूज फैजाबाद

एसएसपी ने कराई संदिग्ध वाहनों/पार्ट्स की चेकिंग तीन अभियुक्त गिराफ्तार 

Praveen Upadhayay's picture

बरेली:एसएसपी बरेली श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा दिनांक 22.06.18 को बहेड़ी क्षेत्र से गुजरते हुए कुछ संदिग्ध गाड़िया व पार्ट्स कटे हुए दिखाई देने पर तत्काल  CO बहेडी/SHO बहेड़ी को  टीम गठित कर संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।  महोदय के निर्देशों के क्रम में सीओ  बहेड़ी के नेतृत्व में sho बहेड़ी द्वारा चेकिंग किये जाने पर अभियुक्तगण 1-इम्तियाज अहमद पुत्र मोहम्मद कासिम निवासी शाह नगर कस्बा थाना बहेड़ी 2- शकील अहमद पुत्र स्वर्गीय अब्दुल हमीद निवासी शेखुपुरा कस्बा थाना बहेड़ी  3-रफीक अहमद पुत्र नन्हे निवासी मोहम्मदपुर कस्बा थाना बहेड़ी के कब्जे से 2 ट्रक के इंजन  व 4 का

Pages

Subscribe to RSS - प्रशासनिक

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.