प्रशासनिक

50 शिविर लगा कर 5000 घरों में पहुचाया एलपीजी गैस सिलेंडर

Raj Bahadur's picture

RGANews

जिले के गरीब लोगों के घरों में एलपीजी रसोई गैस पहुंचाने के लिए शुक्रवार को उज्जवला दिवस 5000 घरों में एलपीजी गैस कनेक्शन पहुंचाए गए। शिविर लगा कर लाभार्थियों को एक दिन में 5000 गैस कनेक्शन प्रदान की गैस कंपनियों ने रिकार्ड बनाया है। इसके अलावा 5 हजार से अधिक पात्रों में गैस कनेक्शन के लिए आवेदन फार्म का वितरण भी किया गया।

 यात्रियों को सूचित किए बगैर रेलवे ने दौड़ा दी कैंसिल ट्रेन, प्रशासन में मचा हड़कंप

Raj Bahadur's picture

RGANews      

उत्तरप्रदेश के लखनऊ शहर के पठानकोट में अंडरपास के निर्माण के चलते रेलवे ने जिस ट्रेन को निरस्त किया था उसे यात्रियों को सूचना दिए बिना चला दिया। जानकारी होने के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को फौरन बहाल किए जाने का फरमान सुना दिया। हालांकि रेलवे की इस लापरवाही का खामियाजा सैकड़ों यात्रियों को उठाना पड़ा क्योंकि उनके पास ट्रेन निरस्त होने का मैसेज पहुंच चुका था। 

डीएम करेंगे मजलिसों की तैयारियों की समीक्षा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज नजीबाबाद/बिजनौर : दरगाह-ए-आलिया नज्फे ¨हद जोगीरम्पुरी प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को डीएम अटल राय से मुलाकात की। इन पदाधिकारियों ने डीएम को बताया कि इस साल 10 मई से तीन दिवसीय सालाना मजलिसों शुरू होगी। इन मजलिसों में देश और विदेश के लाखों जायरीन मौला अली की जियारत करेंगे। उनके ठहराने और खान-पान की व्यवस्था दरगाह परिसर में रहती है। प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों ने पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा समेत कई अन्य समस्याओं के समाधान कराए जाने की मांग की। इस पर डीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह स्वयं जल्द ही मजलिसों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

लखनऊ पहुंची रबड़ फैक्ट्री की जंग

Raj Bahadur's picture

RGANews

 रबड़ फैक्ट्री की जमीन के मालिकाना हक की लड़ाई लखनऊ पहुंच गई है। प्रशासन आज डीआरटी (डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल) की लखनऊ बेंच रबड़ फैैक्ट्री जमीन पर अपना दावा पेश करेगा। रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर अपना कब्जा

रबड़ फैक्ट्री की जमीन के मालिकाना हक की लड़ाई लखनऊ पहुंच गई है। प्रशासन आज डीआरटी (डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल) की लखनऊ बेंच रबड़ फैैक्ट्री जमीन पर अपना दावा पेश करेगा। रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर अपना कब्जा बताने वाली एजेंसी के दावे को प्रशासन डीआरटी की लखनऊ बेंच में चुनौती देगा। एसएलएओ आज डीआरटी लखनऊ केस दायर करेंगे।

गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने के चक्कर में प्रशासन ने खुदवा दिए 33 हजार टॉयलेट के गड्ढे

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज संवाददाता 

गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए प्रशासन के सामने बुधवार शाम तक 33 हजार टॉयलेट तैयार कराने का विशालकाय टारगेट है. टारगेट हासिल करने के लिए अंतिम समय में सीडीओ लगातार क्रिकेट टीम के कप्तान की तरह रणनीति बदल रहे हैं. बजट कम होने के बावजूद प्रशासन 33 हजार टॉयलेट के गड्ढे खुदवाने में कामयाब हुआ है.

पाकिस्‍तान के साथ लगी सीमा पर IAF विमानों ने सिर्फ 3 दिनों में भरी 5,000 उड़ानें, युद्ध की आशंका

Raj Bahadur's picture

RGANews

पाकिस्‍तान के साथ लगने वाली पश्चिमी सीमा पर दमखम दिखाने के बाद भारतीय वायुसेना (IAF) अब चीन के साथ लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक लगने वाली उत्‍तरी सीमा पर जोर दिखाने की तैयारी में है। वायुसेना के विमानों ने बीते सप्‍ताह पाकिस्‍तान के साथ लगी पश्चिमी सीमा पर केवल तीन दिनों में करीब 5,000 उड़ानें भरी थीं। यह भारतीय सेना का अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्‍यास माना जा रहा है, जिसे 'गगन शक्ति 2018' नाम दिया गया है।

बाजार में चला बुलडोजर, तोड़ा कम, डराया ज्यादा

Praveen Upadhayay's picture

संवाददाता बरेली 

नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान करीब दो सप्ताह बाद फिर से शहर के घने बाजार कुतुबखाना की तरफ लौटा। कुतुबखाना चौराहा से बांसमंडी रोड पर नगर निगम का बुलडोजर चला।...

RGA न्यूज: यहां केदारनाथ रामनाथ फर्म की अवैध बनी दीवार तोड़ डाली। फिर भगवान दास एंड संस के पास स्लैब तोड़वाकर मलबा निकलवाया। तब चोक नाला खुल सका।

Pages

Subscribe to RSS - प्रशासनिक

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.