प्रशासनिक

एडीजी ने कोतवाली गेट पर होमगार्ड को बीडी पीते देखा तो कहा, चलो लगाओ दौड़

Praveen Upadhayay's picture

बरेली संवाददाता अमर जीत

मंगलवार को एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद आंदोलन के दौरान जब अलर्ट जारी हुआ तो दोपहर को एडीजी प्रेम प्रकाश व आइजी डीके ठाकुर भी सड़क पर उतर आए.

दोपहर को दोनों अधिकारी एक ही कार से कोतवाली पहुंच रहे थे. तभी नावल्टी चौराहा के पास आदोलनकारियों का जुलूस निकलने की वजह से जाम लगा गया और एडीजी की कार उसमें फंस गई. काफी देर बाद वे जाम निकल सके.

दलित आंदोलन के बीच एएसपी ने राष्ट्रपति को भेजा सशर्त इस्तीफा

Praveen Upadhayay's picture

लखनऊ समाचार ब्यूरो चीफ रामजी यादव

लखनऊ: एससी/एसटी एक्ट को लेकर दलितों के भारत बंद आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारी डॉ. बीपी अशोक ने राष्ट्रपति को सशर्त इस्तीफा भेजा है। डीजीपी के माध्यम से भेजे गये इस इस्तीफे में अशोक ने सात सूत्री मांग रखी है जिसमें दो टूक कहा है कि एससी/एसटी को कमजोर किया जा रहा है। डॉ. अशोक पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर तैनात हैं।

एएफसीआई गोदाम में आग से बचाव को कोई उपकरण नहीं 

Praveen Upadhayay's picture

चंपावत संवाददाता 

हर वर्ष गर्मी का मौसम शुरू होते ही विभिन्न विभागों द्वारा आग से बचाव के लिए गोष्ठी आयोजित की जाती है। जिसमें कई बडे़ दावे व विचार रखे जाते है। लेकिन घटना होने की स्थिति में इन दावों की पोल सामने आ जाती है। वहीं नगर के कई विभागों में आग के बचाव के लिए महत्वपूर्ण सामग्री तक उपलब्ध नही है।

एफसीआई गोदाम में पिछले दस वर्षो से आग के बचाव के लिए उपकरण उपलब्ध नही है। इस गोदाम में आग के बचाव के लिए दो बाल्टी टूटी-फूटी हालत मे है। जिसमे रेता रखा गया है।

RGA न्यूज: पुलिस कर्मचारियों ने लिया तंबाकू से दूर रहने का संकल्प

RGA न्यूज इलाहाबाद

जिले के पुलिसकर्मियों को तंबाकू से दूर रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस लाइंस स्थित सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को तंबाकू से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया। इन्हें दूसरों की सुरक्षा के साथ खुद की सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया।

RGA न्यूज: UP पुलिस ने दिलेर नाजिया को बनाया विशेष पुलिस अधिकारी

(आगरा में बच्ची के अपहरण की कोशिश को नाकाम कर अपराधियों को भागने पर मजबूर करने वाली आगरा की नाजिया खान को उत्तर प्रदेश पुलिस ने विशेष पुलिस अधिकारी (एपीओ) बनाया है) 

 

RGA न्यूज: ब्यूरो लखनऊ

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह ने आगरा की नाजिया को उसकी बहादुरी का विशिष्ट तोहफा दिया है। प्रदेश पुलिस ने नाजिया खां को विशेष पुलिस अधिकारी(SPO) बनाया है। नाजिया अब आगरा पुलिस की विशेष पुलिस अधिकारी होंगी। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने नाजिया खां को सम्मान दिया।

RGA न्यूज: अब बरेली कॉलेज में बनेगा जनसूचना केंद्र

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली 

बरेली कॉलेज में अब छात्रों को जानकारी के लिए विभाग दर विभाग भटकना नहीं पड़ेगा. हर साल करीब 60 छात्र-छात्राओं की समस्या के मद्देनजर प्रबंध समिति ने बैठक के दौरान कैंपस में जनसूचना केंद्र बनवाने पर मुहर लगा दी. साइकिल स्टैंड के स्थान पर भवन बनवाकर ऊपरी तल पर सूचना केंद्र का दफ्तर बनाया जाएगा.

प्रबंध समिति ने परीक्षा भवन के पास ही दो हजार की छात्र संख्या वाला एक दूसरा परीक्षा भवन निर्माण कराने का प्रस्ताव पास कर दिया. ये भवन बनते ही परीक्षा सेंट्रलाइज्ड हो जाएंगी. स्पो‌र्ट्स भवन की नई छत डाली जाएगी.

RGA न्यूज: प्रदेश को मिले 12 नए डीआईजी, चार कप्तानों को मिला प्रमोशन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज लखनऊ 

यूपी को 12 नए डीआईजी मिल गए। इस संबंध में सोमवार को प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है।

इसके तहत फैजाबाद के एसएसपी सुभाष सिंह बघेल, कासगंज के एसपी पीयूष श्रीवास्तव, फतेहगढ़ के एसपी मृगेंद्र सिंह और कानपुर देहात के एसपी रतन कांत पांडेय को भी डीआईजी बनाया गया है।

इसके अलावा राम बोध, कविंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार सक्सेना, राकेश शंकर, उमेश कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार शुक्ला और दिनेश चंद्र दूबे को भी प्रमोशन दिया गया है।

RGA न्यूज: मेयर कार्यालय में शस्त्र ले जाने पर लगी रोक 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली 

महापौर डॉ. उमेश गौतम पर एक बार फिर जान का खतरा होने पर उन्होंने खुद की सुरक्षा के इंतजाम शुरू कर दिए है। उन्होंने अपने कार्यालय में शस्त्र लेकर आने पर पाबंदी लगा दी है। बुधवार को इस बाबत पर्ची उनके कार्यालय के बाहर चस्पा कर दी गई।

Pages

Subscribe to RSS - प्रशासनिक

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.